- अभिनेता सोनू सूद ने कोरियोग्राफर फराह खान को जन्म दिन की दी बधाई।
- कहा, जन्मादिन मुबारक हो मेरी दोस्त, मेरी बहन, मेरा परिवार,मेरी सब कुछ।
- तुम्हारी जगह मेरी जिंदगी में कोई और नहीं ले सकता।
मुंबईः बॉलीवुड (Bollywood) की जानी मानी कोरियोग्राफर फराह खान (Farah khan) का आज 56 वां जन्मदिन है। फराह खान आज 56 वर्ष की हो गयी हैं । चारो तरफ से कोरियोग्राफर फराह को बधाइयां मिल रही हैं। इसी क्रम में मजदूरों के मसीहा सोनू सूद ने भी फराह खान को जन्म दिन बी बधाई दी है।
पढेंः नये साल पर टीवी अभिनेत्री निया शर्मा ने शेयर किया टू पीस बिकिनी वीडियो, सोशल मीडिया पर हडकंप
अभिनेता सोनू सूद ने फराह खान के साथ कुछ तस्वीरे शेयर की हैं, जिसमें वह कोरियोग्राफर फराह खान के साथ नज़र आ रहे हैं। सोनू ने तस्वीरें शेयर करते वक्त लिखा- जन्म दिन मुबारक हो मेरी दोस्त, मेरी बहन, मेरी फैमिली और मेरे लिए सब कुछ।
तस्वीरों में फराह खान और सोनू सूद बहुत अच्छे लग रहे हैं। बॉलीवुड (Bollywood) में सोनू और फराह (Farah khan) का रिश्ता बहुत पुराना है। ये भी पढें- कसौटी जिंदगी की, फेम एक्टर सीज़ेन खान पर अमेरिकी निवासी पाकिस्तानी मूल की महिला ने लागए हैं गंभीर आरोप।
फराह खान का जन्म 9 जनवरी 1965 में मुंबई में हुआ था। वह फिल्म को कोरियग्राफ करने के अतिरिक्त फिल्म की निर्माता और निर्देशक भी है। वह फिल्मों मे लंबे अरसे से सक्रिय हैं। ये भी पढें- इन पांच राज्यों में मडरा रहा है बर्डफ्लू का खतरा।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team