The Girl on the train teaser: 26 फरवरी को रिलीज हो रही परिणीति चोपडा की फिल्म ‘द गर्ल ऑन दी ट्रेन’ देखें टीजर।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
The Girl on the train teaser: 26 फरवरी को रिलीज हो रही परिणीति चोपडा की फिल्म ‘द गर्ल ऑन दी ट्रेन’ देखें टीजर।

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपडा ( Parineeti chopra) की लंबे अरसे से तैयार फिल्म ‘द गर्ल ऑन दी ट्रेन’ (The Girl on the train) रिलीज होने को रेडी थी। लेकिन कोरोना के चलते नहीं हो सकी, आखिरकार वह घडी आ गयी है। परिनीति की फिल्म ‘द गर्ल ऑन दी ट्रेन’ का टीजर आउट हुआ साथ ही, रिलीज डेट भी दर्शकों के सामने आ गयी है।

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपडा ( Parineeti chopra) की लंबे अरसे तैयार फिल्म ‘द गर्ल ऑन दी ट्रेन’ (The Girl on the train) 26 feb को हो रही है रिलीज।

ये भी पढें- बालिका वधू में आनंदी की भूमिका निभाने वाली अविका गौर ने कर लिया है अपने आप को इतना फिट।

परिनीति चोपडा (Parineeti chopra) ने इस खुशखबरी को अपने इंस्टाग्राम के जरिये दर्शकों को दी है। फिल्म गर्ल ऑन दी ट्रेन’ (Girl on the train) के टीज़र मे परिनीति एक अलग ही अंदाज में नज़र आ रही है। ये भी पढें- विराट-अनुष्का के यहां आयी नंही परी, बेटी ने लिया जन्म।

फिल्म ‘गर्ल ऑन दी ट्रेन’ 26 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में परिनीति चोपडा के अतिरिक्त अदिति रॉव हैदरी, कीर्ति कुल्हारी, इशिता दत्ता हैं। फिल्म का निर्देशन रिभु दासगुप्ता ने किया है। ये भी पढें- किम शर्मा ने हॉट और बोल्ड फोटू शेयर कर सोशल मीडिया पर बढाया तापमान

फिल्म ‘गर्ल ऑन दी ट्रेन’ स्टोरी पौला हाकिन्स पर आधारित है। इन्होंने ही हॉलीवुड फिल्म ‘The girl on the train’ की कहानी लिखी थी। ये भी पढें- बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चौहान ने इंस्टाग्राम पर बढाई गर्मी, शेयर की ये हॉट फोटोस।

ये भी पढें- Bipasha Basu Birthday Special: जन्म दिन पर बिपाशा से दूर है करन सिंह ग्रोवर, पति को याद कर बिपाशा ने शेयर की ये तस्वीरें। फिल्म ‘गर्ल ऑन दी ट्रेन’ (Girl on the train) का दर्शक भी काफी समय से इंतजार कर रहे थे।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates