September 20, 2024 10:06 PM

Bird Flu in five state: पांच राज्यों में है बर्ड फ्लू का खतरा,पक्षियों के आवागमन पर प्रतिबंध।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

नयी दिल्लीः भारत के पांच राज्यों में बर्डफ्लू (Bird flu) का खतरा मंडरा रहा है। इन राज्यों में हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, केरल और हिमाचल प्रदेश हैं। इन राज्यों में बर्डफ्लू ने अपनी दस्तक दे दे है और पक्षियों को अपनी चपेट में ले लिया है। लेकिन केन्द्रीय मंत्री ‘संजीव बालियान’ के अनुसार खुशी की बात ये है कि उन्होंने कहा कि, इसे मनुष्य में प्रेषित (Transmitted) किया जा सकता है।

Bird Flu in five state: पांच राज्यों में है बर्ड फ्लू का खतरा,पक्षियों के आवागमन पर प्रतिबंध।
केंद्रीय मेंत्री संजीव बालियान, फोटो एएनआई

लेकिन अभी तक भारत में ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इसका (Bird Flu) कोई उपचार नहीं है, इस लिए सभी राज्य सरकारों को कहा जाता है वे पक्षियों के आवागमन पर प्रतिबंध और पक्षियों के उचित निपटान सहित निवारक उपायों का प्रयोग करें।

केरल की बत्तखों में पाया गया बर्डफ्लू

केरल में बर्ड फ्लू की पुष्टि तो पहले ही हो चुकी है, केरल में आज नींदूर पंचायत में किसानों में से किसी एक किसान की बत्तख में बर्ड फ्लू पाया गया है इसलिए कलिंग परपस से 10,000 बत्तखों को चुना गया है, साथ ही मनुष्यों में भी बर्डफ्लू का पता लगाने के लिए परीक्षण की प्रक्रिया शुरु की गयी है।

वहीं राजस्थान में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक, विक्रम सिंह ने बताया कि उपरिकेंद्र, लगभग 100 कौवे मर गये हैं। कल लगभग 53 पक्षियों की मौत हो गयी थी। इसका संदिग्ध कारण बर्डफ्लू है, क्योंकि कोई अन्य कारण नहीं है।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates