नयी दिल्लीः बर्ड फ्लू का प्रकोप बढता ही जा रहा है जिसकी चपेट में देश के 10 राज्य आ चुके हैं । लेकिन ऐसे में दिल्ली में बर्ड फ्लू न होना दिल्ली वालों के लिए खुशी की बात है। इसकी औपचारिक सूचना स्वंय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी है।
केरीवाल ने ट्विटर पर ट्वीट कर बताया कि दिल्ली द्वारा जो सेंपल बर्ड फ्लू की जांच के लिए भेजे गये थे, उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इस लिए दिल्ली में कोई भी बर्डफ्लू का खतरा नहीं है। ये भी पढें- गीतकार गुरु रंधावा का गाना, ‘मेंहदी वाले हाथ’ आज हुआ रिलीज,संजना संघी और गुरु रंधावा कर रहे साथ काम।
Samples taken from poultry markets have tested negative for #BirdFlu. I have directed to open the poultry market & withdraw the orders to restrict trade & import of chicken stocks: Delhi CM Arvind Kejriwal
— ANI (@ANI) January 14, 2021
(file photo) pic.twitter.com/qDZFgX3yfV
बता दें कि बर्ड फ्लू के बढते प्रकोप को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली, गाजीपुर मुर्गा मंढी को बंद करने के आदेश जारी किये थे। साथ पक्षियों के आयात पर रोक लगा दी थी। ये आदेश दिल्ली में कुछ कौवों की मृत्यु को देखते हुए किया गया था।
लेकिन जैसे ही जालांधर लेबोरेटरी में भेजे गये सेपल की रिपोर्ट निगेटिव आयी, वैसे ही केजरीवाल ने मंढी पर लगी पाबंदी को हटा देने के आदेश दे दिये हैं, साथ ही मुर्गे के आयात पर से भी पाबंदी हटा दी है। इस लिए दिल्ली मे पोल्ट्री मार्केट खोलने के आदेश केजरीवाल सरकार ने जारी कर दिये हैं।
ये भी बतादें, केजरीवाल सरकार ने 10 दिन के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदी बंद करने के आदेश दिये थे। लेकिन अब सेंपल रिपोर्ट निगेटि आने के बाद पोल्ट्री मार्केट खोलने के आदेश दे दिये हैं। ये भी पढें- इन राज्यों पर मंडरा रहा है बर्डफ्लू का खतरा
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team