नयी दिल्लीः कोरोना वैक्सीन के दौर में भी कोरोना कुछ राज्यों मं बढा जैसे महाराष्ट्र में अचानक कोरोना वायरस के मरीजों में बढहोत्री देखी गयी, वहीं कुछ हद तक ये असर देश की राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिला। इसी लिए जब तक कोरोन का पूरी तरह से सफाया नहीं हो जाता सावधानी बहुत जरुरी है।
ये भी पढें- करन सिंह ग्रोवर ने अपना 39वां बर्थडे मालदीव में, इस तरह सेलेब्रेट किया, वाइफ बिपाशा के साथ।
भारत में कोरोना वायरस के आज कुल 16,577 नये केस देखे गये, वहीं 12,179 मरीजों को इलाज के द्वरा स्वस्थ्य किया गया और वह अस्पताल से छुट्टी लेकर घर चले गये। साथ ही दुर्भाग्यवश 120 लोगों की कोरोना वायरस से जान चली गयी है
बता दें, भारत में कोरोना वायरस के कुल 1,10,63,491 जिसमें से 1,07,50,680 मरीजों के इलाज के द्वारा स्वस्थ्य कर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं इस वायरस से भारत में अब तक कुल 1,56,825 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में अभी भी 1,55,986 केस हैं लेकिन भारत में वैक्सिनेसन बहुत तेजी से चल रहा है। देश में अब तक 1,34,72,643 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
India reports 16,577 new #COVID19 cases, 12,179 discharges and 120 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
— ANI (@ANI) February 26, 2021
Total cases: 1,10,63,491
Total discharges: 1,07,50,680
Death toll: 1,56,825
Active cases: 1,55,986
Total Vaccination: 1,34,72,643 pic.twitter.com/9gPKfgmlgz
अब तक को कोरोना टेस्ट
वहीं अगर टेस्ट की बात करें तो भारत में अब तक 21,46,61,465 कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। बीते गुरुवार (बीते दिन) को कोरोना के 8,31,807 किये गये हैं।
Total number of samples tested up to Feb 25 is 21,46,61,465 including 8,31,807 samples tested yesterday: ICMR pic.twitter.com/JjSIdBv27t
— ANI (@ANI) February 26, 2021
ये भी पढें- राहुल गांधी ने वायनाड से किसानों को लेकर फिर मोदी को घरा ।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team