कहा,पूरी दुनिया भारतीय किसानों पर आने वाली मुश्किल को देख सकती है लेकिन दिल्ली सरकार दर्द नहीं समझ पा रही है।
नई दिल्लीः कांग्रेस सुप्रमो राहुल गांधी ने आज अपने केरल के वायनाड दौरे में एक बार फिर मोदी सरकार पर किसानों को लेकर जम कर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने अपनी स्पीच में कहा कि पूरी दुनिया किसानों के सामने आने वाली कठिनाई को देख सकती है लेकिन दिल्ली सरकार किसानों के दर्द को समझ नहीं पा रही है। राहुल गांधी ने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि हमारे पास पॉप स्टार्स हैं, जो किसानों की स्थिति पर टिप्पणी कर रहे है। लेकिन भारतीय सरकार किसानों की मांगों पर दिलचस्पी नहीं लेरही है।
आप को बता दें कि राहुल गांधी मौजूदा समय में केरल के वायनाड से सांसद हैं। केरल का वायनाड उनका संसदीय क्षेत्र है। राहुल ने अपने वायनाड दौरे में ट्रैक्टर रैली में भी हिस्सा लिया और केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधा।
राहुल किसान आंदोलन को लेकर कमर कसे हुए हैं और केन्द्र सरकार पर निशाना साधने का एक मौका भी हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं।
Entire world can see the difficulty faced by Indian farmers but the Govt in Delhi is unable to understand the pain of the farmers. We have pop stars who are commenting on the situation pf the farmers, but the Indian Govt is not interested: Rahul Gandhi, in Muttil, Wayanad, Kerala pic.twitter.com/EdgzqC0NRI
— ANI (@ANI) February 22, 2021
राहुल यहीं ही नहीं रुके बल्कि वह पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर भी खूब बरसे। उन्होंने कहा कि कृषि एक मात्र व्यवसाय है, भारत माता का । हर दूसरा व्यवसाई किसी न किसी का है। कुछ लोग इस व्यवसाय का मालिकाना हक चाहते है और इन 3 कानूनो को 2-3लोगो को भारतीय कृषि को नियंत्रित करने और उन्हे नियंत्रित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team