नई दिल्लीः रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी सिलीगुड़ी में स्टेज प्रोटेस्ट करेंगीं। पश्चिम बंगाल में चुनाव को देखते हुए ममता बैनर्जी और बीजेपी का छत्तीस का आंकडा चल रहा है।
जहां एक तरफ बीजेपी टीएमसी के नेताओं को टोडनें का एक मौका नहीं छोड रही है, वहीं टीएमसी भी बेजेपी नेताओं को टीएमसी में शामिल कर, बीजेपी के नेताओं में सेंध लगा रही है। ममता बैनर्जी कल रसोई गैस की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि के खिलाफ सिलीगुड़ी में मोर्चा खोलने वाली हैं।
3 महीने में 35 प्रतिशत बढीं गैस की कीमतें
रसोई गैस सिलेंडर 3 महीने मे 225 रुपये मंहगा हुआ है। दिसंबर से लेकर अब तक गैस की कीमतों में लगातार इजाफा किया गया है। गैस की कीमतों में 35 प्रतिशत की वृद्धि की गयी। 25 रुपये की वृद्धी केंद्र सरकार ने बीते कुछ ही दिलनों में की है। इस तरह की वृद्धी केंद्र सरकार दिसंबर से अबतक बराबर करती आ रही है जिसकी मार आम आदमी झेल रहा है। ये भी पढें- मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, बोबी बंप फोटो शेयर कर दी जानकारी।
आठ चरणों में होगा चुनाव
बता दें, पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होना है। जिसकी शुरुआत पहले चरण 27 मार्च से होगी। 27 मार्च को कुल 294 सीटों में से केवल 30 सीटों पर चुनाव होगा। इसी तरह आखिरी चरण 26 अप्रैल को होगा। 26 अप्रैल के आखिरी चरण में 35 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
We will stage a protest march in Siliguri tomorrow against the rise in cooking gas price, carrying LPG cylinders during the protest: West Bengal CM Mamata Banerjee at Bagdogra airport in Siliguri pic.twitter.com/Z3yQWCwI0t
— ANI (@ANI) March 6, 2021
ये भी पढें- जावेद अख्तर मानिहानी मामले में कंगना रनौत की बढीं मुश्किलें, मुंबई की एक अदालत की वारंट जारी।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team