नई दिल्लीः सीबीएसई की तर्ज पर अब हरियाणा सरकार ने भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का बढा निर्ण य लिया है। जिस तरह से सीबीएसई ने 10वीं के छात्रों को इंटरनल एसेसमेंट या प्री-बोर्ड के आधार पर आगे प्रमोंट करने का निर्णय लिया है, ठीक उसी तरह ही अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में भी इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर 10वीं के छात्रों को आगे प्रमोट करने का निर्णय लिया है, तथा 12वीं के छात्रों की परीक्षा को रद्द किया है।
बता दें कि कोरोना वायरस के देखते हुए 10 वीं में पढने वाले छात्रों को इंटरनल एसेसमेंट या प्री-बोर्ड के आधार पर आगे प्रमोट किया जाएगा परन्तु 12वीं में पढने वाले छात्रों की परीक्षा को रद्द किया गया है। इस का ऐलान हरियाणा के शिक्षा मंत्री, कनवर पाल गुर्जर ने किया है। 12 वीं में पढने वाले छात्रों के इस टेंश्न को सरकार ने कम नहीं किया है। जिस तरह से सीबीएसई 12वीं में पढने वाले छात्रों की परीक्षा आगे तय समय में कराएगी, ठीक उसी प्रकार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भी अपने तय समय में 12वीं में पढने वाले छात्रों की परीक्षा संपन्न कराएगी।
On the lines of the CBSE Board, we have decided to cancel Class 10th board exams and postpone Class 12th exams. Class 10th students will be evaluated based on internal assessment: Haryana Education Minister Kanwar Pal Gujjar pic.twitter.com/f5Bo994IPH
— ANI (@ANI) April 15, 2021
ये भी पढें-कोविड-19 ने इंडिया में तोडे सारे रिकोर्ड 24 घंटे में पाए गये 2 लाख से ज्यादा मरीज
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team