नयी दिल्लीः जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमों ‘पप्पू यादव’ को आज सुबह गिरफ्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी को लॉकडाउन के उल्लंघन का आधार बनाया गया। उनकी गिरफ्तारी इस आधार पर की गया कि ‘पप्पू यादव’ बिना परमीशन के इधर-उधर घूम रहे थे। इस लिए ‘ जन अधिकार पार्टी’ के सुप्रीमों पप्पू यादव के खिलाफ कानूनी कार्यवही भी की जाएगी।
Bihar: Jan Adhikar Party chief Pappu Yadav arrested by Police in Patna. DSP Town, Suresh Prasad says, “He has been arrested for violation of lockdown. He was moving around in a vehicle without a permit. Legal action is being taken.” pic.twitter.com/M3CRATeWZq
— ANI (@ANI) May 11, 2021
लेकिन आप को बता दें कि कोरोना की इस महामारी में एंबुलेंस की कमी के कारण जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। और इन्ही एंबुलेंस को जब पप्पू यादव ने बीजेपी नेता और सांसद राजीव प्रताप रूडी के यहां खाली खडी एंबुलेंस का खुलाशा सोशल मीडिया पर कर दिया तो दोनों के बीच जुवानी जंग छिड गयी। और जुवानी जंग का नतीजा है कि आज पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लीजिए रूडी जी,ड्राइवर सेना तैयार है। एम्बुलेंस कब और कहां सौंपने वाले हैं, बताएं!
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 8, 2021
बिहार सरकार इन सभी चालक बंधुओं को नियमित नौकरी दे। यह हर परिस्थिति में एम्बुलेंस चलाएंगे। कोविड मरीजों को मुफ्त में सेवा देंगे।
हम सेवा की राजनीति करते हैं,जनहित में ऐसी राजनीति सब करें,स्वागत है। pic.twitter.com/eZVpnRlT7l
एंबुलेंस कंट्रोवर्सी ने जब तेजी पकडी तो रुडी को कहना पडा कि कोरोना की इस महामारी में ड्राइवर नहीं मिल रहे हैं जिसका जबाव पप्पू यादव ने यह कह कर ट्विट किया कि ड्राइवर की व्यवस्था वह कर देंगे।
लेकिन आज जब पप्पू यादव की गिरफ्तारी हुयी तब भी जनअधिकार के सुप्रीमों झुके नहीं और बोले कि ‘कोरोना की इस महामारी में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो मैं अपराधी हूं। पीएम साहब, सीएम साहब दे दो फांसी या भेज दो जेल झूकूंगा नहीं रुकूंगा नहीं। ऐसे ही बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा।
कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 11, 2021
PM साहब, CM साहब
दे दो फांसी, या, भेज दो जेल
झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं।
लोगों को बचाऊंगा।
बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!
लॉकडाउन उल्लंघन के नाम प हुयी गिरफ्तारी
पप्पू यादव ने राजीव प्रताप रुडी को करारा जवाब देते हुए कहा, लॉकडाउन उल्लंघन के नाम पर गिरफ्तारी यह ब्यां करती है कि सरकार ने स्वंय अपने पैर पर कुल्हाडी मार ली है। जनता जाग गयी है नीतीश-मोदी यह आप को भारी पडेगा।
लॉकडाउन उल्लंघन के नाम पर गिरफ्तारी
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 11, 2021
सरकार ने खुद मार ली अपने पांव पर कुल्हाड़ी
जाग गयी जनता तो मोदी-नीतीश यह आपको पड़ेगी भारी
राजव प्रताप रुडी।
राजीव प्रताप रूडी बिहार के सारण से लोकसभा सांसद हैं। रूडी केंद्र सरकार में कौशल विकास राज्य मंत्री रह चुके हैं। वे बिहार से राज्य सभा के सांसद भी चुने जा चुके हैं। वे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team