नई दिल्लीः कांग्नेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर बाजार में लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी की भारी कमी पर कार्यवाही करने और आयुष्मान भारत व अन्य बीमा उत्पादों में म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) को कवर करने का अनुरोध किया। म्यूकोर्मिकोसिस (mucormycosis) को आम भाषा में ब्लैक फंगस के नाम से जाना जा रहा है। कोरोना वायरस के बाद भारत में अब यह कई राज्यों में तेजी से फैल रहा है।
लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी ब्लैक फंगस (mucormycosis) का इलाज करने में काम आ रही है। जिसकी बाजार में भारी कमी है। इस कमी को देखते हुए कांग्रेस की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में ब्लैक फंगस के उपचार में काम आने वाली दवा की भारी कमी के अतिरिक्त ब्लैक फंगस ( म्यूकोर्मिकोसिस) को महामारी रोग अधिनियम के अंतर्गत म्यूकोर्मिकोसिस ( को महामारी घोषित करने की अपील भी की है।
Congress interim chief Sonia Gandhi wrote to PM Modi requesting to take action on acute scarcity of Liposomal Amphotericin-B in the market and to cover Mucormycosis in Ayushman Bharat & other health insurance products pic.twitter.com/TRyDm1Xzv9
— ANI (@ANI) May 22, 2021
एम्स के डॉक्टर ने जताई चिंता।
ब्लैक फंगस (म्यूकोर्मिकोसिस) को लेकर आज एम्स के निखिल टंडन ने बताया (डॉ निखिल टंडन, प्रो एंड हेड, एंडोक्रिनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म विभाग, एम्स, नई दिल्ली) कि यह हवा से फैस सकता है। यदि व्यक्ति स्वस्थ है, तो इससे उसे कोई समस्या नहीं हो सकती है। म्यूर फेफडों में प्रवेश कर सकता है। इम्यूनिटी मजबूत होने पर हमारा शरीर इससे लडने में सक्षम है।
Mucor can spread through air. It won’t cause any problem if person is healthy. Mucor may enter into lungs but the chances are very low. Our body is capable to fight it if the immunity is strong: Dr. Nikhil Tandon, Prof & Head, Dept of Endocrinology & Metabolism, AIIMS, New Delhi pic.twitter.com/n59bdGFzF9
— ANI (@ANI) May 22, 2021
कल हरियाणा सरकार ने भी केंद्र से की दवा की मांग
कल हरियाणा सरकार के गृहमंत्री अनिल बिज ने ट्विट कर जानकारी दी कि हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार से दवा की मांग की है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में ब्लैक फंगस के 268 मरीज पाए गये हैं। इस लिए हरियाणा सरकार ने केंद्र से 12,000 शीशियों की मांग की है।
हरियाणा में अब तक ब्लैक फंगस के 268 मरीज पाए गए हैं। केंद्र सरकार से हमने दवा की मांग की है। केंद्र से हमने 12,000 शीशियां मांगी हैं। कल हमने बैठक में तय किया है कि हम दवा का सीधा आयात भी करेंगे: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज pic.twitter.com/f5m8D6kw6W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2021
ये भी पढें- कम हो रही कोरोना की रफ्तार लेकिन कम नहीं हो रही है मौतें, साथ में ब्लैक फंगस बन रही मुसीबत।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team