नयी दिल्लीः भारत में कोरोना का कह़र जारी है, ऑक्सीजन न मिलने से मरीजों की जानें जा रही हैं। ऐसी ख़बर बराबर देश के अन्य-अन्य अस्पतालों से मिल रही हैं। कल भी ऐसी ही एक ख़बर कर्नाटक से आयी कि ऑक्सीजन न मिलने से 24 कोरोना मरीजों सी जान चली गयी है। आज भारत में कोरोना से 3.5 लाख से ज्यादा मरीज पाए गये हैं, वहीं एक अच्छी खब़र ये है कि 3 लाख से ज्यादा (corona recovery in India) कोरोना मरीजों को इलाज के द्वारा स्वस्थ्य किया गया है।
#IndiaFightsCorona:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 4, 2021
📍India registered more than 3 lakh (3,20,289) #COVID19 recoveries in the last 24 hours.
☑️ Together, we can win the battle against COVID-19.
➡️ #StaySafe and follow #COVIDAppropriateBehaviour #Unite2FightCorona pic.twitter.com/BYZQe9bGaT
भारत में कोरोना वायरस के आज कुल 3,57,229 नये केस पाए गये, वहीं 3,20,289 मरीजों को इलाज के द्वरा स्वस्थ्य किया गया और वह अस्पताल से छुट्टी लेकर घर चले गये। साथ ही दुर्भाग्यवश 3,449 लोगों की कोरोना वायरस से जान चली गयी है।
बता दें, भारत में कोरोना वायरस के कुल 2,02,82,833 जिसमें से 1,66,13,292 मरीजों के इलाज के द्वारा स्वस्थ्य कर (corona recovery in India)अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं इस वायरस से भारत में अब तक कुल 2,22,408 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में अभी भी 34,47,133 एक्टिव केस हैं लेकिन भारत में वैक्सिनेसन बहुत तेजी से चल रहा है। देश में अब तक 15,89,32,921 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
India reports 3,57,229 new COVID19 cases, 3,20,289 discharges and 3,449 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
— ANI (@ANI) May 4, 2021
Total cases: 2,02,82,833
Total recoveries: 1,66,13,292
Death toll: 2,22,408
Active cases: 34,47,133
Total vaccination: 15,89,32,921 pic.twitter.com/Zr1mimN4vH
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team