नयी दिल्लीः भारत (India) में अप्रैल महीना के मे जहां कोरोना वायरस (Corona virus) अपनी चरम सीमा पर था लेकिन मई के आखिर में कोरोना की रफ्तार में कमी आयी है। कोरोना की रफ्तार में कमी बराबर बनी हुयी है। आज कोरोना वायरस की रफ्तार कम पड रही लेकिन इस का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि सावधानी न बरती जाए। सावधानी की अभी भी आश्वकता है। वैक्सीन की कमी के कारण भी इंडिया में कोविड-19 के इलाज में राज्य सरकारों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। वहीं गांव से अब शहरों की तरफ मजदूर दस्तारों ने आने की पहल कर दी क्यूं कि रोजी-रोटी का सवाल है। आज भारत में कोरोना से 1.2 लाख से ज्यादा मरीज पाए गये हैं, वहीं एक अच्छी खब़र ये है कि 2.5 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों को इलाज के द्वारा स्वस्थ्य किया गया है।
India reports 1,27,510 new #COVID19 cases, 2,55,287 discharges & 2,795 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry
— ANI (@ANI) June 1, 2021
Total cases: 2,81,75,044
Total discharges: 2,59,47,629
Death toll: 3,31,895
Active cases: 18,95,520
Total vaccination: 21,60,46,638 pic.twitter.com/AgS0JDgEGH
भारत में कोरोना वायरस के आज कुल 1,27,510 नये केस पाए गये, वहीं 2,55,287 मरीजों को इलाज के द्वरा स्वस्थ्य किया गया और वह अस्पताल से छुट्टी लेकर घर चले गये। साथ ही दुर्भाग्यवश 2,795 लोगों की कोरोना वायरस से जान चली गयी है। लेकिन ज़मीना स्तर कोरोना से मरने वालों का ये सरकारी आंकडा फेल है। सही आंकडा का पता श्मशान घाट या फिर कब्रिस्तान के द्वारा ही पता किया जा सकता है।
बढ रहा है कोरोना रिकवरी रेट
भारत (India) में corona virus recovery rate) रिकरवरी रेट बढकर 92.09 पर पहुंच गया है। वहीं हफ्ते का रिकवरी रेट 9.04 प्रतिशत और डेली रिकवरी रेट 6.62 प्रतिशत है।
Total 2,59,47,629 recoveries reported across the country so far after 2,55,287 patients recovered during last 24 hours. Recovery rate continues to increase, at 92.09% today. Weekly positivity rate currently pegged at 8.64%&daily positivity rate dips to 6.62%:Union Health Ministry
— ANI (@ANI) June 1, 2021
इंडिया में कोविड-19 के कुल एक्टिव केस
बता दें, इंडिया में कोविड-19 के कुल 2,81,75,044 जिसमें से 2,59,47,629 मरीजों के इलाज के द्वारा स्वस्थ्य कर (Corona Recovery In India)अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं इस वायरस से भारत में अब तक कुल 3,31,895 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में अभी भी 18,95,520 एक्टिव केस हैं लेकिन भारत में वैक्सिनेसन बहुत तेजी से चल रहा है। देश में अब तक 21,60,46,638 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
अब तक किये गये कोरोना टेस्ट
वहीं अगर टेस्ट की बात करें तो भारत में अब तक 34,67,92,257 कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। बीते सोमवार को कोरोना के 19,25,374 किये गये हैं।
#COVID19 | A total of 34,67,92,257 samples tested up to May 31. Of which 19,25,374 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/IFJLBFB65l
— ANI (@ANI) June 1, 2021
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team