नयी दिल्लीः भारत में कोरोना (Coronavirus India) का कह़र बढता ही जा रहा है कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के दौर में भी कोविड-19 इंडिया के कुछ राज्यों में तेजी से बढा जैसे महाराष्ट्र में अचानक कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों में बढहोत्री देखी गयी, इसी के साथ उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में भी कोरोना का कह़र बढता ही जा रहा है। इस लिए जब तक कोविड-19 का इंडिया में पूरी तरह से सफाया नहीं हो जाता सावधानी बहुत जरुरी है। कोरोना वायरस भारत (coronavirus India) में एक विकराल रुप ले चुका है इस लिए सावधानी बहुत आवश्यक हैं।
India reports 4,14,188 new #COVID19 cases, 3,31,507 discharges, and 3,915 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
— ANI (@ANI) May 7, 2021
Total cases: 2,14,91,598
Total recoveries: 1,76,12,351
Death toll: 2,34,083
Active cases: 36,45,164
Total vaccination: 16,49,73,058 pic.twitter.com/8sLmOnQqjz
ये भी पढेंः नहीं रहे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह। कोरोना के चलते हुआ निधन।
भारत में कोरोना वायरस के आज कुल 4,14,188 नये केस पाए गये, वहीं 3,31,507 मरीजों को इलाज के द्वरा स्वस्थ्य किया गया और वह अस्पताल से छुट्टी लेकर घर चले गये। साथ ही दुर्भाग्यवश 3,915 लोगों की कोरोना वायरस से जान चली गयी है।
बता दें, भारत में कोरोना वायरस के कुल 2,14,91,598 जिसमें से 1,76,12,351 मरीजों के इलाज के द्वारा स्वस्थ्य कर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं इस वायरस से भारत में अब तक कुल 2,34,083 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में अभी भी 36,45,164 एक्टिव केस हैं लेकिन भारत में वैक्सिनेसन बहुत तेजी से चल रहा है। देश में अब तक 16,49,73,058 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
अब तक किये गये कोरोना टेस्ट
वहीं अगर टेस्ट की बात करें तो भारत में अब तक 29,86,01,699 कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। बीते गुरुवार को कोरोना के 18,26,490किये गये हैं।
29,86,01,699 samples were tested for #COVID19 up to 6th May 2021. Of these 18,26,490 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/57l3VPtjKn
— ANI (@ANI) May 7, 2021
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team