कोरोना रिकवरी रेट में बढहोत्री, वहीं 1.5 लाख पाए गये नये मरी

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
कोरोना रिकवरी रेट में बढहोत्री, वहीं 1.5 लाख पाए गये नये मरीज।

नयी दिल्लीः अप्रैल महीना के मे जहां कोरोना वायरस अपनी चरम सीमा पर था लेकिन लेकिन मई के आखिर में कोरोना की रफ्तार में कमी आयी है। कोरोना की ये रफ्तार में मकी बराबर बनी हुयी है। आज कोरोना वायरस की रफ्तार कम पड रही लेकिन इस का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि सावधानी न बरती जाए। सावधानी की अभी भी आश्वकता है। वैक्सीन की कमी के कारण भी इंडिया में कोविड-19 के इलाज में राज्य सरकारों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। वहीं गांव से अब शहरों की तरफ मजदूर दस्तारों ने आने की पहल कर दी क्यूं कि रोजी-रोटी का सवाल है। आज भारत में कोरोना से 1.52 लाख से ज्यादा मरीज पाए गये हैं, वहीं एक अच्छी खब़र ये है कि 2 लाख से ज्यादा (Corona Recovery In India) कोरोना मरीजों को इलाज के द्वारा स्वस्थ्य किया गया है।

भारत (India) कोरोना रिकवरी रेट(Corona recovery rate) में बढहोत्री, वहीं 1.5 लाख पाए गये नये मरीज। साथ ही पिछले 24 घंटे में गयी 3128 कोरना मरीजों की जान।
कोरोना वायरस

भारत में कोरोना वायरस के आज कुल 1,52,734 नये केस पाए गये, वहीं 2,38,022 मरीजों को इलाज के द्वरा स्वस्थ्य किया गया और वह अस्पताल से छुट्टी लेकर घर चले गये। साथ ही दुर्भाग्यवश 3,128 लोगों की कोरोना वायरस से जान चली गयी है। लेकिन ज़मीना स्तर कोरोना से मरने वालों का ये सरकारी आंकडा फेल है। सही आंकडा का पता श्मशान घाट या फिर कब्रिस्तान के द्वारा ही पता किया जा सकता है।

बढ रहा है कोरोना रिकवरी रेट

भारत में रिकरवरी रेट बढकर 91.60 पर पहुंच गया है। वहीं हफ्ते का रिकवरी रेट 9.04 और डेली रिकवरी रेट 9.07

इंडिया में कोविड-19 के कुल एक्टिव केस

बता दें, इंडिया में कोविड-19 के कुल 2,80,47,534 जिसमें से 2,56,92,342 मरीजों के इलाज के द्वारा स्वस्थ्य कर (Corona Recovery In India)अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं इस वायरस से भारत में अब तक कुल 3,29,100 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में अभी भी 20,26,092 एक्टिव केस हैं लेकिन भारत में वैक्सिनेसन बहुत तेजी से चल रहा है। देश में अब तक 21,31,54,129 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

अब तक किये गये कोरोना टेस्ट

वहीं अगर टेस्ट की बात करें तो भारत में अब तक 34,48,66,883 कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। बीते रविवार को कोरोना के 16,83,135 किये गये हैं।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates