नयी दिल्लीः दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना वॉरियर ‘नितिन तंवर’ को एक करोड़ की सहायता राशि दी । बता दें, नितिन तंवर दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में अध्यापक थे। तंवर कोविड ड्यूटी पर ‘एक कोरोना वॉरियर” के तौर पर तैनात थे। इसी दौरान वह कोरोना से पीडित हो गये जिसके बाद कोरोना के कारण उनकी मृत्यु हो गयी।
इस लिए दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना ड्यूटी पर तेैनात अध्यापक तंवर के परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि दी। साथ ही परिवार को भविष्य में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए तंवर जी की पत्नी को अध्यापक के तौर पर सरकारी स्कूल में नौकरी देने का प्रयास किया जाएगा।
दिल्ली सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, तंवर जी दिल्ली के सरकारी स्कूल में अध्यापक के तौर पर तैनात थे इस लिए पहले उन्होंने राशन बांटने की ड्यूटी की, फिर सर्वे की ड्यूटी की। जिसके चलते उनको कोरोना हो गया और आज वह हमारे बीच नही रहे हैं। ‘केजरीवाल’ ने आगे कहा कि ऐसे ही कोरोना वॉरियर की वजह से ही दिल्ली आज कोरोना जैसी महामारी से संघर्ष कर रही है। “हम भगवान से पार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति दे”
CM @ArvindKejriwal ने सरकारी स्कूल के अध्यापक श्री नितिन तंवर जी की COVID Duty के दौरान कोरोना से मृत्यु होने पर पीड़ित परिवार को ₹1 Cr की सहायता राशि दी!
— AAP (@AamAadmiParty) May 21, 2021
"परिवार को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए हम स्वर्गीय श्री नितिन तंवर जी की पत्नी को अध्यापक की नौकरी दिलाने का प्रयास करेंगे" pic.twitter.com/npFGIuLpD0
दिल्ली होगी अनलॉक या नहीं।
दिल्ली में पोजिटिविटी रेट 5.5 प्रतिशत रह गया है। इस लिए आज दिल्ली सीएम ने मीडिया कर्मियों के पूछे जाने पर कहा कि वह दिल्ली को अनलॉक करेंगे या नहीं इसका फैसला दिल्ली के उपराज्यपाल और एक्सपर्ट के साथ डिसकस करने के बाद किया जाएगा। जिसकी सूचना शनिवार या रविवार को मीडिया कर्मियों को दे दी जाएगी।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team