केरल सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए SSLC IT Practical exam की परीक्षाएं की रद्द। अब होगी इन डेट्स पर।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
कोरोना महामारी को देखते हुए केरल (Kerala) सरकार ने एसएसएलसी आईटी (SSLC IT Practical exams) की परीक्षाएं सस्पेंड कर दी हैं। अब ये परीक्षाएं 7 जून से लेकर 25 जून तक कराई जाएंगी।

नयी दिल्लीः कोरोना महामारी को देखते हुए केरल (Kerala) सरकार ने एसएसएलसी आईटी (SSLC IT Practical exams) की परीक्षाएं सस्पेंड कर दी हैं। अब ये परीक्षाएं 7 जून से लेकर 25 जून तक कराई जाएंगी। वहीं केरल (Kerala) सरकार ने बताया कि HSS और VHSC Practical examination की परीक्षाएं 21 जून से लेकर 7 जुलाई को कराई जाएंगी।

कोरोना महामारी को देखते हुए केरल (Kerala) सरकार ने एसएसएलसी आईटी (SSLC IT Practical exams) की परीक्षाएं सस्पेंड कर दी हैं। अब ये परीक्षाएं 7 जून से लेकर 25 जून तक कराई जाएंगी।

एसएसएलसी आईटी प्रक्टिकल परीक्षाएं (SSLC IT Practical exams) और एचएसएस (HSS) और वीएचएससी प्रक्टीकल (VHSC Practical examinations) परीक्षाएं आगे कराई जाएंगी, इस बात की जानकारी केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्विट कर दीं।

केरल में कोरोना वायरस

वर्तमान में केरल में कोरोना वायरस के कुल 2,89,283 लाख एक्टिव मरीज हैं। जिनमें से 20,25,319 लाख स्वस्थ हो गये है और 7170 व्यक्तियों की कोरोना वायरस से मृत्यु हो गयी है। 28,514 मरीज पिछले 24 घंटे में पाए गये हैं। जिनमें 176 मरीजों की जान चली गयी है।

भारत में कोरोना वायरस

वहीं भारत में कोरोना वायरस के कुल 2,62,89,290 हैं, वहीं अभी तक कोरोना वायरस से 2,95,525 जान चली गयी है। साथ ही भारत में अभी तक 19,33,72,819 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

ये भी पढेंः कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, कहा ब्लैक फंगस को करें महामारी घोषित। दवा की बाजारों में है भारी कमी।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates