नयी दिल्लीः कोरोना महामारी को देखते हुए केरल (Kerala) सरकार ने एसएसएलसी आईटी (SSLC IT Practical exams) की परीक्षाएं सस्पेंड कर दी हैं। अब ये परीक्षाएं 7 जून से लेकर 25 जून तक कराई जाएंगी। वहीं केरल (Kerala) सरकार ने बताया कि HSS और VHSC Practical examination की परीक्षाएं 21 जून से लेकर 7 जुलाई को कराई जाएंगी।
एसएसएलसी आईटी प्रक्टिकल परीक्षाएं (SSLC IT Practical exams) और एचएसएस (HSS) और वीएचएससी प्रक्टीकल (VHSC Practical examinations) परीक्षाएं आगे कराई जाएंगी, इस बात की जानकारी केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ट्विट कर दीं।
Kerala govt suspends SSLC IT practical exams. SSLC paper evaluation will be conducted from 7th to 25th June. HSS and VHSC practical examinations will be conducted from 21st June to 7th July: Kerala CM Pinarayi Vijayan#COVID19 pic.twitter.com/xLXZfmQB2a
— ANI (@ANI) May 22, 2021
केरल में कोरोना वायरस
वर्तमान में केरल में कोरोना वायरस के कुल 2,89,283 लाख एक्टिव मरीज हैं। जिनमें से 20,25,319 लाख स्वस्थ हो गये है और 7170 व्यक्तियों की कोरोना वायरस से मृत्यु हो गयी है। 28,514 मरीज पिछले 24 घंटे में पाए गये हैं। जिनमें 176 मरीजों की जान चली गयी है।
28,514 new #COVID19 cases, 45,400 recoveries and 176 deaths reported in Kerala today. Total 20,25,319 recoveries and 7170 deaths in the state so far. Active cases 2,89,283: Kerala CM Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/qjjPdL1H0w
— ANI (@ANI) May 22, 2021
भारत में कोरोना वायरस
वहीं भारत में कोरोना वायरस के कुल 2,62,89,290 हैं, वहीं अभी तक कोरोना वायरस से 2,95,525 जान चली गयी है। साथ ही भारत में अभी तक 19,33,72,819 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team