नई दिल्लीः कोरोना महामारी को देखते हुए केरल सरकार ने जनता की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए एक बढा फैसला लिया है। केरल के पिनराई विजयन ने निर्देश जारी किया है कि- केरल राज्य में तेजी से फैल रहे COVID-19 के कारण केरल एक गंभीर स्थिति से गुजर रहा है। टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में कमी नहीं आ रही है। स्थिति राज्य में और अधिक प्रतिबंध लगाने का आह्वान करती है।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि लोगों को जिस कोरोना महामारी की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है, उसे देखते हुए बैंकों को सभी वसूली की कार्यवाही को रोकना चाहिए। केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) और केरल जल प्राधिकरण (केडब्ल्यूए) को दो महीने के लिए लंबित बिल बकाया को रोकने के लिए कहा गया है: केरल के सीएम पिनाराई विजयन
Banks should stop all recovery proceedings considering the pandemic situation people are going through. Kerala State Electricity Board (KSEB) and Kerala Water Authority (KWA) have been asked to stop collect pending bill arrears for two months: Kerala CM Pinarayi Vijayan
— ANI (@ANI) May 5, 2021
बता दें, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का जनता के प्रति ये सराहनीय कदम है। केरल के मुख्यमंत्री के इस सराहनीय कदम की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। इसी लिए केरल की जनता ने जल्द हुए केरल विधान सभा चुनाव में बीजेपी का कमल नहीं खिलने दिया और दुबारा फिर सीपीआई की सरकार मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के नेतृत्व में बनाई।
ये भी पढें- ममता बैनर्जी ने तीसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, बीजेपी ने झोंक दी थी अपनी पूरी ताकत।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team