नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस के आज कुल 2,63,533 नये केस पाए गये, वहीं 4,22,436 मरीजों को इलाज के द्वरा स्वस्थ्य किया गया और वह अस्पताल से छुट्टी लेकर घर चले गये। साथ ही दुर्भाग्यवश 24 घंटे में 4,329 लोगों की कोरोना वायरस से जान चली गयी है। लेकिन ज़मीना स्तर कोरोना से मरने वालों का ये सरकारी आंकडा फेल है। सही आंकडा का पता श्मशान घाट या फिर कब्रिस्तान के द्वारा ही पता किया जा सकता है।
India reports 2,63,533 new #COVID19 cases, 4,22,436 discharges and 4,329 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
— ANI (@ANI) May 18, 2021
Total cases: 2,52,28,996
Total discharges: 2,15,96,512
Death toll: 2,78,719
Active cases: 33,53,765
Total vaccination: 18,44,53,149 pic.twitter.com/75fXkY6Xjh
इंडिया में कोविड-19 के कुल एक्टिव केस
बता दें, इंडिया में कोविड-19 के कुल 2,52,28,996 जिसमें से 2,15,96,512 मरीजों के इलाज के द्वारा स्वस्थ्य कर (Corona Recovery In India) अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं इस वायरस से भारत में अब तक कुल 2,78,719 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में अभी भी 33,53,765 एक्टिव केस हैं लेकिन भारत में वैक्सिनेसन बहुत तेजी से चल रहा है। देश में अब तक 18,44,53,149 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
वहीं कोरोना वायरस अब गांव में भी तेजी से फैल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांव में अब कोरोना तेजी से फैल रहा है। न्यूज चैनल भारत समाचार के मुताबिक गंगा घाट पर जले शवों को देखकर इस का अंदाजा लगाया जा सकता है। जो कि भारत सरकार के लिए खतरे की घंटी है।
ये भी पढेंः अभिनेत्री उर्वशी रौतेला आ रहीं है हॉट अंदाज में नज़र।
अब तक किये गये कोरोना टेस्ट
वहीं अगर टेस्ट की बात करें तो भारत में अब तक 31,82,92,881 कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। बीते सोमवार को कोरोना के 18,69,223 किये गये हैं।
31,82,92,881 samples tested for #COVID19 up to 17th May 2021. Of these, 18,69,223 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/XnThloyrD1
— ANI (@ANI) May 18, 2021
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team