नयी दिल्लीः देश (India) में अप्रैल महीना मे जहां कोरोना वायरस (covid-19) अपनी चरम सीमा पर था लेकिन मई के आखिर में कोरोना की रफ्तार में कमी आयी है। कोरोना की रफ्तार में कमी बराबर बनी हुयी है। आज कोरोना वायरस की रफ्तार कम पड रही लेकिन इस का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि सावधानी न बरती जाए। सावधानी की अभी भी आश्वकता है। वैक्सीन की कमी के कारण भी भारत (India) में (covid-19) के इलाज में राज्य सरकारों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। वहीं गांव से अब शहरों की तरफ मजदूर दस्तारों ने आने की पहल कर दी क्यूं कि रोजी-रोटी का सवाल है। आज भारत में कोरोना से 1.2 लाख से अधिक मरीज पाए गये हैं, वहीं एक अच्छी खब़र ये है कि 2.5 लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों को इलाज के द्वारा स्वस्थ्य किया गया है।
India reports 1,20,529 new #COVID19 cases, 1,97,894 discharges, and 3,380 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry
— ANI (@ANI) June 5, 2021
Total cases: 2,86,94,879
Total discharges: 2,67,95,549
Death toll: 3,44,082
Active cases: 15,55,248
Total vaccination: 22,78,60,317 pic.twitter.com/oF9tm1scaX
भारत में कोरोना वायरस के आज कुल 1,20,529 नये केस पाए गये, वहीं 1,97,894 मरीजों को इलाज के द्वरा स्वस्थ्य किया गया और वह अस्पताल से छुट्टी लेकर घर चले गये। साथ ही दुर्भाग्यवश 3,380 लोगों की कोरोना वायरस से जान चली गयी है। लेकिन ज़मीना स्तर कोरोना से मरने वालों का ये सरकारी आंकडा फेल है। सही आंकडा का पता श्मशान घाट या फिर कब्रिस्तान के द्वारा ही पता किया जा सकता है।
इंडिया में कोविड-19 के कुल एक्टिव केस
बता दें, इंडिया में कोविड-19 के कुल 2,86,94,879 जिसमें से 2,67,95,549 मरीजों के इलाज के द्वारा स्वस्थ्य कर (Corona Recovery In India) अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं इस वायरस से भारत में अब तक कुल 3,44,082 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में अभी भी 15,55,248 एक्टिव केस हैं लेकिन भारत में वैक्सिनेसन बहुत तेजी से चल रहा है। देश में अब तक 22,78,60,317 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
अब तक किये गये कोरोना टेस्ट
वहीं अगर टेस्ट की बात करें तो भारत में अब तक 34,67,92,257 कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। बीते शुक्रवार को कोरोना के 19,25,374 किये गये हैं।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team