नयी दिल्लीः उद्योगों के प्रमोशन और इंटरनल ट्रेड विभाग (DPIIT SECRETARY) के सेक्रेटरी डॉ. गुरुप्रसाद महापात्रा का आज निधन हो गया है। उनके निधन की ख़बर सुन कर प्रधानमंत्री मोदी (Modi) ने स्वंय ट्विटकर श्रृद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने लिखा- मैंने उनके साथ गुजरात और केंद्र में बड़े पैमाने पर काम किया था। उन्हें प्रशासनिक मुद्दों की बहुत अच्छी समझ थी और वे अपने अभिनव उत्साह के लिए जाने जाते थे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना।
“I had worked with him extensively in Gujarat & at the Centre. He had a great understanding of administrative issues and was known for his innovative zeal. Condolences to his family and friends, tweets PM Narendra Modi on the demise of Dr Guruprasad Mohapatra, DPIIT Secretary pic.twitter.com/VdPGKA1mR2
— ANI (@ANI) June 19, 2021
साथ ही वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयुष गोयल भी (DPIIT SECRETARY) के सेक्रेटरी डॉ. गुरुप्रसाद महापात्र को श्रृद्धांजलि अर्पित की है। गोयल ने लिखा है -गुरुप्रसाद महापात्रा की मौत का समाचार सुनकर मैं बहुत दुखी हूं। उनकी तरफ से लंबे समय तक सरकार को दी गई सेवा और डेडिकेशन ने, लंबे वक्त तक रहने वाला असर छोड़ा है। उन्होंने डॉ. गुरुप्रसाद महापात्रा के परिवार वालों को और उनके दोस्तों को सहानुभूति दी है।
“Extremely saddened to hear about the loss of Dr Guruprasad Mohapatra, Secretary DPIIT. His long-standing service and dedication to the Nation have left a lasting impact. I convey my deepest sympathies to his family and friends,” tweets Union Minister Piyush Goyal pic.twitter.com/fa11CPNubv
— ANI (@ANI) June 19, 2021
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team