September 21, 2024 2:01 PM

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इन राजनेताओं ने किया ‘योग अभ्यास’ देश को दिया योग अपनाने का सन्देश।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
“अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” (International Day of Yoga) के मौके पर आज भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और गृहमंत्री के साथ-साथ अन्य मंत्रियों ने भी योगा अभ्यास कर देशवासियों के दिया योग अपनाने का संदेश।

नयी दिल्लीः ‘21 जून’ देश और दुनिया में “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” (International Day of Yoga) के रुप में जाना जाता है। इस दिन दुनिया के सभी लोग योग अभ्यास कर दुनिया को योग अपनाने का संदेश देते हैं। “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” (International Day of Yoga) पर प्रत्येक देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व अन्य मंत्री भी योगा करते हैं और अपने देशवासियों के योग के प्रति जागरुक करने का संदेश देते हैं।

“अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” (International Day of Yoga) के मौके पर आज भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और गृहमंत्री के साथ-साथ अन्य मंत्रियों ने भी योगा अभ्यास कर देशवासियों के दिया योग अपनाने का संदेश।
International Day of Yoga

इसी क्रम में आज भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और गृहमंत्री के साथ-साथ अन्य मंत्रियों ने भी योगा आसन किया और देशवासियों को योग के प्रति जागरुक किया। राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद ने अपने आवास पर राष्ट्रपति भवन में योगा अभ्यास कर देश को योगा अपनाने का संदेश दिया।

उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने अपनी पत्नि ऊषा के साथ सातवें ”अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” (International Day of Yoga) पर ‘योग आसन’ कर योगा के प्रति जागरुकता फैलाई।

वहीं फाइनेंस और कॉर्पोरेट मिनस्टर ने अपने आवास दिल्ली में योगा अभ्यास किया।

दिल्ली के Culture and Tourism Minister प्रहलाद सिंह ने दिल्ली के लाल किला पर योगा अभ्यास कर देश को योगा के प्रति जागरुक किया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी दिल्ली के महाराजा अग्रेसन पार्क में योगा अभ्यास कर देश को योगा के प्रति जागरुक किया।

वहीं हरियाणा के मुख्यंंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ”अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” (International Day of Yoga) पर चंडीगढ में योगा अभ्यास किया।

सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने नागपुर में योगा अभ्यास कर देश में योगा के प्रति जागरुकता फैलाइ।

ये भी पढें- फ्लाइंग सिग का राजकीय सम्मान केसाथ अंतिम संस्कार चंडीगढ के मटका चौक स्थित श्मशान घाट में हुआ।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates