नयी दिल्लीः कृषि कानून (agriculture law) को लेकर चल रही उठा-पटक के बीच आज फिर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra singh tomar) का ब्यान आया है। उन्होंने एक बार फिर किसानों से बातचीत करने के संकते दिये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से बात चीत करने के लिए तैयार है लेकिन कृषि कानून (agriculture law) निरस्त नहीं होंगे।
बता दें कि, कृषि कानूनों (agriculture law) को लेकर सरकार और कृषि नेताओं के बाच बात बनते नहीं दिख रही थी। इसी बीच कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी थी। जिसके चलते कृषि कानून कुछ समय के लिए फीका पड गया परन्तु सरकार ने इस बार कृषि नेताओं के सामने पहल की है। इससे पहले कि कृषि नेता किसान आंदोलन को लेकर ताजा रूख अपनाते कि सरकार ने ही पहल कर दी है।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह (Narendra singh tomar) तोमर ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में किसान आंदोलन के लेकर कहा, ‘यदि किसान नेता कृषि कानूनों (agriculture law) के निरस्त करने के अतिरिक्त अन्य विकल्पों पर बात-चीत करने को तैयार हैं, तो सरकार उनसे बात करने को तैयार है’।
If the farmers' organizations are ready to discuss options other than the repeal of new agriculture bills, then the government is ready to talk with them: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar in Madhya Pradesh's Gwalior (08.06.21) pic.twitter.com/S6Be2FZUWV
— ANI (@ANI) June 9, 2021
कांग्रेस को कृषि मंत्री का जवाब
वहीं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra singh tomar) ने मध्य प्रदेश मे कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में कांग्रेस को फटकार लगाते हुए कहा, मध्य प्रदेश में कोई अस्थिरता नहीं है। प्रदेश सरकार कोरोना वायरस को सही से संभाल रही है। मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन होगा या पार्टी का काम है न कि कांग्रेस। कांग्रेस को भाजपा के मुख्यमंत्री के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है।
There is no instability (in Madhya Pradesh's BJP govt). MP govt is handling the #COVID19 situation properly. There is a BJP govt in MP & it will decide who will be its CM. Congress has no right to talk about the BJP's CM: Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar
— ANI (@ANI) June 9, 2021
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team