नयी दिल्लीः भारत में कोरोना की रफ्तार कम होते ही शराब का सेवन करने वालों ने अपना अंदाज दिखाना शुरु कर दिया है। शराब का सेवन करने वालों का रुझान भी आने शुरु हो गये हैं। वही राज्य सरकारें भी शराब की बिक्री को किसी कीमत पर कम नहीं करना चाहती हैं। कारण है। शराब पर आमदनी सबसे ज्यादा होना। एक तरफ कर्नाटक (Karnataka) में जहां शराब का सेवन करने वालों के लिए दुकानें खोली गयी हैं, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली (Delhi) मेंशराब का सेवन करने वालों के लिए हॉम डिलीवरी (Home delivery) तक कर दी है।
बता दें कि पहले भी कोरोना की रफ्तार कम होते ही शराब की दुकानों पर शराब का सेवन करने वालों की खूब लंबी लाइन देखी गयी थीं। वहीं वर्तमान समय में भी कोरोना की रफ्तार कम होते ही, शराब का सेवन करने वालों के रुझान आने लगे हैं। उपर्युक्त लगी लाइन शराब की दुकान पर है, ये कर्नाटक (Karnataka) के हुबली जिली की तस्वीरें है। लाइन लगने का कारण जिला प्रशासन ने शराब की दुकानों को सुबह 6 से 8 बजे तक खोलने की अनुमति दी है। वहीं दिल्ली (Delhi) ने ऑनलाइन की सुविधा।
कर्नाटक: हुबली के एक शराब की दुकान के बाहर लोग शराब खरीदने के लिए लाइन में खड़े दिखें।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2021
ज़िला प्रशासन ने शराब की दुकानों को सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक खुलने की अनुमति दी है। pic.twitter.com/Mfp1JpYBJW
दिल्ली ने की ऑनलाइन व्यवस्था
वहीं आप को दिल्ली (Delhi) के बारे में अवगत करा दें कि दिल्ली सरकार ने शराब का सेवन करने वालों के लुए ऑन लाइन डिलीवरी की सुविदा कर दी है। दिल्ली में ऑनलाइन शराब की डिलीवरी होगी जिसकी परमीशन दिल्ली सरकार ने दे दी है। दिल्ली सरकार ने ये सुविधा आज से की है। जिसकी जानकारी प्रचलित समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) ने दी है। इसका ऑर्डर आप App या फिर वेब पोर्टल के माध्यम से कर सकोगे।
Delhi government permits home delivery of Indian liquor and foreign liquor by ordering through mobile app or online web portal pic.twitter.com/zBwhYqUClY
— ANI (@ANI) June 1, 2021
ये भी पढें- भारत में कम हुयी कोरोना की रफ्तार, जाने आज कितने आये ताजे मामले।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team