नयी दिल्लीः दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरसकोरोना वायरस (coronavirus) के पिछले 24 घंटे में 623 नये मामले सामने आये हैं। जिसमें से 62 मरीजों की कोरोना वायरस से जान चली गयी है। दिल्ली में पोजिटिविटी रेट 0.88 प्रतिशत है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1423 कोरोना मरीजों को इलाज के द्वरा ठीक किया जा चुका है।
वर्तमान समय में दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (coronavirus) के एक्टिव केस 10,178 हैं। दिल्ली को अनलॉकिंग का आज दूसरा दिन है। दिल्ली (Delhi) में कोरोना के सुधार को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को 31 मई को अनलॉक किया है। ये स्पष्ट कर दें कि, दिल्ली अभी पूरी तरह से अनलॉक नहीं की गयी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में फैक्ट्रीस और कंस्ट्रक्शन को अनलॉक किया है, वह भी एक हफ्ते के लिए।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को अनलॉक करते समय कहा था कि वह केवल एक हफ्ते के लिए दिल्ली को अनलॉक कर रहे है। यदि केस बढें तो दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है।
Delhi reports 623 new #COVID19 cases (positivity rate 0.88%), 62 deaths, and 1423 recoveries in the last 24 hours
— ANI (@ANI) June 1, 2021
Active cases 10,178
Case tally 14,26,863 pic.twitter.com/CIQ2krfMrP
केजरीवाल ने केंद्र सरकार से की अपील
सीबीएसीसी के 12 वीं के छात्रों के लेकर भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हल्ला बोला। केजरीवाल ने कहा कि जब तक 12वीं के छात्रों टीके नहीं लगाए जाते, तब तक वह छात्र परीक्षा नहीं दे सकते हैं। केजरीवाल ने आगे कहा कि मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि वह छात्रों के पिछले परफोर्मेंस (प्री-बोर्ड) के आधार पर आगे प्रमोट कर देना चाहिए।
आप को बात दें कि केंद्र सरकार 10वीं के छात्रों को पिछले एसेसेंट (Assessment) के आधार पर पास कर चुकी है। 10वीं के छात्रों का रिजल्ट प्रीबोर्ड के आधार पर ही डिक्लयर किया था। ये भी बता दें कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने उसी समय ही सरकार के अधूरे फैसले पर सवाल-ए-निशान लगाए थे।
12वीं की परीक्षा को लेकर बच्चे और पेरंट्स काफ़ी चिंतित हैं। वे चाहते हैं कि बिना वैक्सिनेशन, 12वी की परीक्षा नहीं होनी चाहिए
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 1, 2021
मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि 12वीं की परीक्षा रद्द की जाए। पिछले performance के आधार पर उन्हें आँकलन किया जाए।
डॉ. कफील खान ने भी सरकार से की अपील।
डॉ. कफील खान ने भी सरकार से सभी छात्रो को पास करने के लिए अपील की। डॉक्टर कफील ने सरकार से आग्रह किया कि चाहें वे 12वीं के छात्र हो या नर्से या फिर एमबीबीएस के छात्र। सब को आगे प्रमोट कर देना चाहिए।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team