नयी दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय (Mukul Roy) टीएमसी (TMC) में शामिल होने की अटकलें तेजी से लगाई जा रही थीं। लेकिन आज इन अटकलों का बाजार बंद हो गया। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय (Mukul Roy) टीएमसी में शामिल हो गये हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने कलकत्ता में शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की जिसमें टीएमसी (TMC) ने एक बार फिर से मुकुल रॉय (Mukul Roy) को पार्टी (TMC) की सदस्यता दिलाई।
बता दें कि मुकुल रॉय ने 2017 में बीजेपी का हाथ थामा था और टीमसी का दामन छोड दिया था। लेकिन एक बार फिर उनकी वापसी टीएमसी हो गयी है। टीएमसी मे वापसी को लेकर पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेता अर्जुन सिंह ने मुकुल रॉय (Mukul Roy) पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि-अवसरवादी नेता ऐसा ही करते हैं। बीजेपी में आने से पहले अभिषेक बैनर्जी और उनके बीच एक दरार थी। जिसके चलते उन्होंने बीजेपी का दामन थामा। वह आते जाते रहेंगे। उन्होंने पहली बार बीजेपी के निशान पर चुनाव जीता। जाने से पहले उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए था।
#WATCH | Opportunists in politics do this. There was a rift b/w Abhishek Banerjee & him…He then joined BJP…He'll keep coming & going. He won an election for the first time, that too on BJP symbol. He should've resigned before going: Arjun Singh, WB BJP vice pres, on Mukul Roy pic.twitter.com/6JF4xMGYse
— ANI (@ANI) June 11, 2021
बेजीपी सांसद खगेन मुर्मू बोले पार्टी नहीं होगी प्रभावित।
वहीं पश्चिम बंगाल के सांसद खगेन मुर्मू ने कहा, मुकुल रॉय मुझसे पहले टीएमसी छोडकर बीजेपी में शामिल हो गये थे। उन्होंने हमारी पार्टी के संगठनात्मक कार्यों में उचित सम्मान के साथ अच्छी भूमिका निभाई। आज मुझे पता चला कि वह टीएमसी फिर वापसी कर गये। यह पूरी तरह से उनकी बात है। लेकिन यह हमारी पार्टी को कभी प्रभावित नहीं करेगा।
Mukul Roy had left TMC & joined BJP before me. He played a good role in our party's organisational work with proper respect. Today I got to know that he returned to TMC. It's totally his matter. He can say about it. But it will never impact our party: Khagen Murmu, BJP MP from WB pic.twitter.com/LhBgx27HjV
— ANI (@ANI) June 11, 2021
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team