नयी दिल्लीः दिल्ली में कोरोना वारयस (delhi covid cases) के आज कुल 213 नये केस पाए गये हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस से आज 28 लोगों की जानें गयी हैं। साथ ही दिल्ली में आज 497 लोगों को इलाज के द्वारा ठीक किया गया है। दिल्ली का रिकवरी रेट 0.30 प्रतिशत है। दिल्ली कोरोना को खत्म करने के कगार पर है। दिल्ली में दिन-प्रतिदिन कोरोना के मरीजों (delhi covid cases) में कमी हो रही है। इस लिए दिल्ली पूरी तरह अनलॉक भी हो रही है।
COVID19 | 213 new cases, 28 deaths and 497 recoveries reported in Delhi today; Positivity rate down to 0.30% pic.twitter.com/BIgBBsqf3F
— ANI (@ANI) June 12, 2021
बता दें कि, दिल्ली में 45 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 14 लाख से ज्यादा ऐसे लोग हो चुके हैं जिनकों कोरोना वायरस की दोनों वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। इस हिसाब से दिल्ली में 30 प्रतिशत जनसंख्या का टीकाकरण हो चुका है। यह अपने आप में बहुत बढी संख्या है लेकिन फिर दिल्ली में कोरोना वारयस की हालत को देखते हुए हल्के में नही लेना चाहिए। कल बीते दिन दिल्ली में दिल्ली वालों को 60 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस की पहली डोज लगी, वहीं 17 हजार से ज्यादा लोगो को कोरोना वायरस की दूसरी डोज लगी।
युवा ले रहे बढ-चढकर वैक्सिनेशन में हिस्सा
आम आदमी पार्टी की वरिष्ट नेता आतिशी के अनुसार दिल्ली में को-वैक्सीन की 9 हजार वैक्सीन उपलब्ध हैं, वहीं 4 लाख से ज्यादा कोविशील्ड की हैं। कोवैक्सीन की मात्रा खत्म होने के कगार पर हैं। कोविशील्ड सेकेन्ड डोज के लिए प्रयोग की जा रही है। युवाओे के लिए स्टॉक एवलेबल है। युवा तेजी से अपने आप को वैक्सिनेट करवा रहे हैं। साथ ही अतिशी ने 18 से 45 साल के लोगों के लिए एक रेगुलर बेसेस पर कोरोना वैक्सीन की मांग केंद्र सरकार से की।
AAP Senior Leader & MLA @AtishiAAP issuing Delhi’s Vaccination Bulletin | Live https://t.co/wRlOT9ExYc
— AAP (@AamAadmiParty) June 12, 2021
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team