नयी दिल्लीः उत्तराखंड के बाद अब अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने गोवा (Goa) में बिजली को लेकर बडे वादे किये हैं। अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) गोवा (Goa) में हैं, और प्रेस वार्ता कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के तर्ज पर गोवा को भी 300 युनिट (300 unit) बिजली देने का वादा किया है। गोवा में प्रेस वार्ता करते हुए केजरीवाल ने कहा, हमारी सरकार आते ही हम गोवावासियों को 300 यूनिट (300 unit) बिजली फ्री देंगे, पुराने बिल मांफ कर दिये जायेंगे। 24 घंटे बिना पावर कट किये बिजली देंगे, और किसानों के लिए बिजली फ्री देंगे।
आप को बता दें, केजरीवाल ने ऐसे ही चार वादे उत्तराखंड में किये थे क्यूं कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव को देखते हुए एक भी मौका हाथ से निकलने नहीं देना चाहती है। ऐसा ही गोवा में, केजरीवाल गोवा में चुनाव को देखते हुए एक भी मौका हाथ से निकलने नहीं देना चाहते हैं। इस लिए केजरीवाल गोवा में प्रेस वार्ता कर रहे हैं।
केजरीवाल ने गृह मंत्री अमितशाह पर वार करते हुए कहा कि ये हमारा चुनावी वादा नहीं है। आम आदमी पार्टी जो कहती है, वह करती है। साथ ही गोवा में एक एम.एल.ए का जिक्र करते हुए कहा कि अब आप को किसी एम.एल.ए पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं ।क्यूंकि एम.एल.ए बिजली बोक्स में डाले गये सारे बिल भर देते हैं।
दिल्ली की तरह की है गोवा में दिक्कत
केजरीवाल ने कहा कि हम ऐसा प्रयोग दिल्ली में कर चुके हैं। ऐसा हमें करने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी। इस लिए हम करके दिखाएंगे। यहां आने से पहले मैने गोवा के बारे में जानने की कोशिश की, तो मैने देखा कि जो दिक्कत बिजली को लेकर दिल्ली में थी, वही दिक्कत गोवा में है जिसको हमें सही करना है।
Goa is ready for change, Important announcement | LIVE https://t.co/7rh1SSQeN4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 14, 2021
ये भी पढें- अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में बिजली को लेकर किये चार बडे वादे।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team