नयी दिल्लीः हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धाजंलि देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jp nadda) आज सुबह रिज मैदान पहुंचे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को श्रृद्धांजलि अर्पित की और उनके समर्थकों और परिजनों को सांत्वना व्यक्त की। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के परिवार से मुलाकात करने के लिए उनके साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद थे।

नड्डा ने कहा, “हम असहमत होने के लिए सहमत हुए लेकिन एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान किया। जब वह सीएम थे, तो मुझे एलओपी बनने का मौका मिला। वह मेरे मार्गदर्शक भी थे। उनका निधन एक बहुत बड़ी क्षति है।”
Himachal Pradesh CM Jairam Thakur & BJP national president JP Nadda meet family of former CM Virbhadra Singh
— ANI (@ANI) July 9, 2021
"We agreed to disagree but respected each other's sentiments. When he was the CM, I got the chance to be LoP. He was my guide also. His demise is a huge loss," says Nadda pic.twitter.com/Aegwt4boBa
डीजीपी संजय कुंडू ने बताया, “उनके पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय ले जाया जाएगा और फिर रात भर रामपुर में रखा जाएगा, उसके बाद उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।”
BJP president JP Nadda pays tribute to former Himachal Pradesh CM & Congress leader Virbhadra Singh. "His body will be taken to the party office & then will be kept in Rampur overnight, followed by his last rites which will be performed with State honours," says DGP Sanjay Kundu pic.twitter.com/91g5RJZcCB
— ANI (@ANI) July 9, 2021
ये भी पढें- कैसे बचाएं अपने आप को ज़ीका वायरस से, केरल में आया पहला मामला।
6 बार रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री
वीरभद्र सिंह भारत के राज्य हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री थे। वीरभद्र सिंह छ: बार हिमाचल प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री रहे चुके थे। वे आठ बार विधायक, और पांचवीं बार लोकसभा में बतौर सांसद रह चुके हैं और पिछले आधे दशक में वे कोई चुनाव नहीं हारे थे।

Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team