नयी दिल्लीः राहुल वैद्य (Rahul vaidya) और दिशा परमार (Disha parmar) की मेंहदी सेरेमनी में अभिनेत्री राखी सावंत (Rakhi sawant) आ पहुंची और करने लगी मीडिया से गुफ्तगू। लेकिन मीडिया ने भी राखी की हवाइयां इस प्रकार उडा दीं। राखी ने जब राहुल की शादी को ले कर लंबी-लंबी बातें की तो पापारात्सी (paparazzi ) ने भी राखी को लिया आडे हाथों। पापारात्सी ने कहा कि शादी में जो भी आयेगा सब को कोरोना टेस्ट कराना पडेगा, और यह कोरोना टेस्ट आज ही होगा। यह सुनकर राखी सावंत हक्का-बक्का रह गयीं।
आप को बता दें कि आज राहलु वैद्य (Rahul vaidya) और दिशा परमार (Disha parmar) की हल्दी सेरेमनी थी जिसमें राहुल वैद्य और दिशा परमार डांस व मस्ती करते नज़र आये। राहुल वैद्य (Rahul vaidya) ने अपनी दुल्हनिया दिशा परमार (Disha parmar) के लिए गाना भी गाया वह ‘वह भी मेंहदी लगा के रखना’ राहुल-दिशा की मेंहदी सेरेमनी में जम कर मस्ती हुयी देखें वीडियो-
चल रही हैं रश्में
राहुल वैद्य (Rahul vaidya) स्वंय अपने हाथों में हल्दी लेते हैं और स्वंय के ही लगा लेते हैं। वह मेहमानों के साथ जम कर डांस भी करते नज़र आये । राहुल वैद्य और दिशा परमार (Disha parmar) केलिए कल यानी 16 जुलाई का दिन बहुत ख़ास होने वाला है। टी.वी जगत के दोनों सितारे कल शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
राहुल दिशा (Rahul vaidya) की कल होने वाली शादी को लेकर घर में रश्में तेजी से सम्पन्न हो रही हैं। बीते दिन मेंहदी की सेरेमनी और आज हल्दी की रश्म निभाई गयी जिसमें राहुल वैद्य और दिशा परमार (Disha parmar)ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। जिसकी तस्वीरें मीडिया में वायरल हो रही हैं।
दूल्हे राजा राहुल वैद्य ने बिगबॉस के सेट पर दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया, और आते-आते राहुल और दिशा की लव स्टोरी एक औपचारिक बंधन का रुप ले रही है। राहुल और दिशा कल 16 जुलाई को ऑफिसियली पति और पत्नि बन जाएंगे।
शादी में आ सकते हैं सलमान खान
आप को बता दें कि जब राहुल वैद्य (Rahul vaidya) बिगबॉस का हिस्सा थे, तब उन्होंने दिशा परमार (Disha parmar) को प्रपोज किया था। उनका प्रपोजल दिशा परमार ने स्वीकार भी किया लेकिन राहुल के प्रपोजल को स्वीकार करने के बाद राहुल औरदिशा की शादी की बात चलने लगी थी। तब राहुल ने सलमान खान से वादा लिया था कि वह उनकी शादी में आयेंगे।
ये भी पढें- अभिनेत्री करीना कपूर के दूसरे बेटे की तस्वीर सोशल मीडया पर हो रही है वायरल।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team