नयी दिल्लीः भारत में बढती महंगाई से आम आदमी त्राहि-त्राहि कर रहा है। पेट्रोल (Petrol price) और डीजल की कीमतें (Diesel price) बार-बार बढ रही है। पेट्रोल और डीजल की इन बढती कीमतों के खिलाफ आज टीएमसी कार्यकरताओं ने पश्चिम बंगाल में रोष प्रकट कर, सडकों पर जुलूस निकाला।
आप को बता दें कि, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के मंदिरतला बाजार में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक मिट्टी के चूल्हे पर खाना पकाया, टायर जलाए और एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी।
West Bengal: TMC workers cooked food on a traditional clay stove, burnt tyers and set fire to a motorcycle in Mandirtala Bazar, Sagar of North 24 Parganas district in protest against the rise in fuel prices. pic.twitter.com/Ng9GLQWJiE
— ANI (@ANI) July 10, 2021
वहीं तेलंगाना में मीडिया कर्मी से बात करते हुए एक यात्री कहता है, ”मेरी तनख्वाह का आधा हिस्सा पेट्रोल खरीदने में जा रहा है। पेट्रोल के दाम कम होने चाहिए.”हैदराबाद में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 104.86 रुपये प्रति लीटर और 97.96 रुपये प्रति लीटर है।
Telangana | "Half of my salary is going into buying petrol. The price of petrol should be reduced," says a commuter
— ANI (@ANI) July 10, 2021
The price of petrol & diesel in Hyderabad is at Rs 104.86 per litre & Rs 97.96 per litre respectively today pic.twitter.com/76h2vySBe6
आम आदमी हो रहा है लाचार
साथ ही दिल्ली में स्थानीय लोगों का कहना है कि ईंधन की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी के कारण उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, आज पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100.91 रुपये प्रति लीटर और 89.88 रुपये प्रति लीटर है।
आम आदमी लाचार है। राहगीर विपुल शर्मा का कहना है कि मध्यम वर्ग की समस्याओं को कोई नहीं सुन रहा है
Locals in Delhi say they're facing hardship as fuel prices increase again, price of petrol & diesel is at Rs 100.91 per litre & Rs 89.88 per litre respectively today
— ANI (@ANI) July 10, 2021
Common people are helpless. No one is listening to the problems of the middle class, says a commuter Vipul Sharma pic.twitter.com/MOOY2iuCeH
बराबरर बढ रही हैं कीमतें
प्रटोल और डीजल की कीमते बराबर बढ रही हैं, वर्तमान में पेट्रोल 100.91 प्रति लीटर है और डीजल 89.88 रुपये लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.93 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 97.46 रुपये प्रति लीटर है। वहीं भोपाल और कलकत्ता में पेट्रोल और डीजल के दाम 101.01 और 92.97 रुपये प्रति लीटर हैं।
The price of petrol & diesel in #Delhi is at Rs 100.91 per litre & Rs 89.88 per litre respectively today
— ANI (@ANI) July 10, 2021
Petrol & diesel prices per litre – Rs 106.93 & Rs 97.46 in #Mumbai; Rs 109.24 & Rs 98.67 in #Bhopal; Rs 101.01 & Rs 92.97 in #Kolkata respectively pic.twitter.com/hhBZijIHvG
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team