नयी दिल्लीः अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज उत्तराखंड (Uttarakhand) का दौरा किया। इस दौरान केजरीवाल ने उत्तराखंड में बिजली को लेकर चार बडे वादे किये । अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि जब मैं दिल्ली में सीएम नहीं था तो, बिजली के 7-8 घंटे के पावर कट लगते थे लेकिन हमारी सरकार आने के बाद ऐसा बिल्कुल नहीं है। आज दिल्ली में लोगों ने इनवर्टर और जनरेटर लगावाने बंद कर दिया हैं। यदि उत्तराखंड (Uttarakhand) में हमारी सरकार आती है तो हम उत्तराखंड को भी दिल्ली के जैसा बदल देंगे।
केजरीवाल के चार बडे वादे
- केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के चार बडे वादें- केजरीवाल ने कहा कि यदि उत्तराखंड (Uttarakhand) में हमारी सरकार आती है तो हर परिवार को 300 युनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। हालांकि दिल्ली में 200 युनिट ही बिजली मुफ्त मिलती है।
- सारे पुराने बिल माफ किये जायेंगे, चाहें वह कितने का भी हो। एक नये सिरे से शुरुआत होगी।
- उत्तराखंड (Uttarakhand) में फ्री बिजली देंगे और 24 घंटे बिजले देंगे।
- उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली देंगे।
आज इतनी महंगाई है कि एक आम आदमी को घर चलाना मुश्किल हो गया है।
— AAP (@AamAadmiParty) July 11, 2021
सबसे ज्यादा दुखी महिलाएं हैं क्योंकि उन्हें घर खर्च चलाना पड़ता है।
Uttarakhand बिजली बनाता है और दूसरे राज्यों को Bijli बेचता है,
फिर लोगों को इतनी महंगी बिजली क्यों?
CM @ArvindKejriwal #KejriwalKiBijliGuarantee pic.twitter.com/HBL5Z2amKL
उत्तराखंड बनाता है बिजली फिर भी मंहगी
अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand)तो बिजली बनाता है फिर भी इतनी मेंहगी बिजली कियूं। उत्तराखंड (Uttarakhand) बिजली बनाकर दूसरे राज्यों को भी देता है। प्रदेश में बिजली बनती है फिर भी जनता को मुफ्त क्यूं नही मिलती है। इसी दौरान केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने दिल्ली का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली बिल्कुल बिजली उत्पादन नहीं करता है लेकिन फिर भी दिल्लीवालों को 200 युनिट बिजली फ्री मिल रही है। यदि ऐसा दिल्ली में हो सकता है तो उत्तराखंड में क्यूं नहीं हो सकता है।
आगे केजरीवाल ने कहा देगें ट्विट-
सभी देशभक्त जो Uttarakhand का विकास चाहते है-
— AAP (@AamAadmiParty) July 11, 2021
अब तक आपके पास विकल्प नहीं था लेकिन अब एक अच्छी पार्टी आ गई है।
मैं आप सभी को आमंत्रित कर रहा हूँ- आइए Aam Aadmi Party Join करिए।
उत्तराखंड की दशा, दिशा और राजनीति बदलने वाली है।
– CM @ArvindKejriwal #KejriwalKiBijliGuarantee pic.twitter.com/IqYCsxLqjW
ये भी पढें- आमिर खान की इस फिल्म से डेब्यू करेगा ये तेलगू सितारा।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team