नयी दिल्लीः हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) के धर्मशाला (Dharamshala) में भारी वर्षा (Flood) कहर ढा रही है। भारी बारिश ने रोड-सडकों को क्षति ग्रहस्त तो किया ही है, साथ ही आम जीवन को भी तहस-नहस कर दिया है। बादल फटने से भी हिमाचल प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र भागसू में सोमवार सुबह बादल फटने (Cloud Burst) से अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) आ गई है और देखते ही देखते एक छोटे से नाले ने उफनाती नदी का रूप धारण कर लिया है, और अब ख़बर आ रही है कि मांझी नदी ने भी भयानक रुप धारण कर लिया है। मांझी नदी अबतक 10 दुकानों को बर्बाद क चुकी है।
हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) में लगातार दो-तीन दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते बाढ (Flood) के कारण धर्मशाला (Dharamshala) में आम जन मानुष को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस दौरान कहीं घरों में बारिश का पानी घुसा तो कहीं, मलवा।
#WATCH Around 10 shops damaged as Manjhi River rages following heavy rainfall in Himachal Pradesh’s Dharamshala pic.twitter.com/m98H2O6Ank
— ANI (@ANI) July 12, 2021
बह गयी लग्जरी गाडियां
हिमालचल प्रदेश (Himachal pradesh) के कई जिलों में मूसलाधार बारिश (Flood) ने आम जीवन तो प्रभावित हुआ ही, साथ ही फसलों को भी बर्बाद कर दिया है। वहीं बादल फटने से हिनाचल के पर्यटन क्षेत्र ‘भागसू’ (Dharamshala) में सोमवार सुबह बादल फटने से अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) आ गई। देखते ही देखते एक छोटे से नाले ने उफनाती नदी का रौद्र रुप धारण कर लिया। जिससे बाढ़ से भागसू का नाला ओवरफ्लो हो गया। जिसके चलते इस नाले में कई लग्जरी गाडियां बह गयीं।
#WATCH Flash flood in Bhagsu Nag, Dharamshala due to heavy rainfall. #HimachalPradesh
— ANI (@ANI) July 12, 2021
(Video credit: SHO Mcleodganj Vipin Chaudhary) pic.twitter.com/SaFjg1MTl4
ये भी पढें- अभिनेत्री सारा अली खान असम में ‘वीरांगना’ करी कर रही हैं शूटिंग, असम के विख्यात मंदिर से शेयर की तस्वीरें।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team