नयी दिल्लीः हर राज्य की तरह ही दिल्ली का भी अपना शिक्षा बोर्ड है। केन्द्र सरकार का अपना बोर्ड है। आज अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड के साथ दिल्ली बोर्ड ने करार किया है। इस वजह से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बहुत खुश है। इस खुशी को जाहिर करते हुए उन्होने कहा कि आज मैं बहुत खुशी से आप के साथ ये खबर शेयर कर रहा हूं। दिल्ली बोर्ड ने आज अंतर्राष्टर्य बोर्ड के साथ करार किया है, जिसको International Baccalaureate board कहते हैं।
ये अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर बोर्ड है। (International Baccalaureate board) ये अंतर राष्टर्य स्तर की शिक्षा पाप्त कराता है। इसको International Board भी कहते हैं जिसको IB भी कहते हैं। पूरी दुनिया के अंदर International Baccalaureate board (IB) के 5500 हजार स्कूलों के साथ समझौते हैं। ये 159 देशो के साथ मिल कर काम करता है। कुछ देशों की सरकारों के साथ इनके समझौते हैं। जैसे अमरीका, केनेडा, स्पेन जापान और साउथ कोरिया इत्यादि जैसे विकसित देशों के साथ इनके समझौते हैं।
केजरीवाल (Kejriwal) ने बताया कि आज खुशी की बात ये है कि हमने दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल इजुकेशन का इंटरनेशनल बोर्ड (International Baccalaureate board) के साथ समझौता किया है। अब दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के तहत जितने भी स्कूल आयेंगे, उन सभी बच्चों को अंतरार्ष्ट्रीय स्तर की शिक्षा मिलेगी। ये दिल्ली के लिए बहुत बढी बात है।
हमारे देश के अन्दर दो तरह की शिक्षा प्रणाली है एक उच्च स्तर की और दूसरी निन्न स्तर की। उच्च स्तर (Private school) में अमीरों के बच्चे पढते हैं और दूसरे यानि निम्न स्तर (Govt. School) में गरीबों के बच्चे पढते है।
केजरीवाल ने आगे ये भी कहा कि जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से हमने क्रातिकारी कदम उठायें हैं ताकि दिल्ली की शिक्षा बेहतर हो सके । इस लिए दिल्ली बोर्ड के नतीजे बहुत अच्छे आने लगे हैं। लेकिन इस करार के बाद दिल्ली के गरीब बच्चों को भी अंतरार्ष्टीय स्तर की शिक्षा मिलेगी।
इस करार का मतलब है कि दिल्ली में विदेशों से एस्पर्टस आयेंगे और दिल्ली के शिक्षा बोर्ड टीचरों की ट्रेनिंग करवायेंगे। बच्चों का एसेसेमेंट कैसे होगा, ये इंटरनेशनल बोर्ड तय करेगा। उनकी गाइडेसं के अनुसार एसेसमेंट की प्रणाली तय की जाएगी। स्कूलों की कमियों को देखा जाएगा कि इन स्कूलों को अंतरराष्टीर्य स्तर का कैसे बनाया जाए। ये मॉडल पूरे देश को एक दिशा दिखाएगा, जो गरीबी कम करने में सहायक होगा।
ये भी पढें- अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली में परिवहन विभाग की फेसलेस सेवा शुरु, अब हर काम होगा ऑनलाइन
नयी दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की मुश्किलें हैं कि कम होन का…
आरोपियो से पूछताछ में एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध हेमेन्द्र…
फरीदाबाद- पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में फरीदाबाद…
आरोपी की नाबालिक लडकी से सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती फरीदाबाद-11 जून, पुलिस उपायुक्त…
फरीदाबादः लगातार तीन बार सांसद और तीनों बार केंद्र सरकार में मंत्री बनकर चौधरी कृष्ण…
आरोपियों से वारदात में प्रयोग स्विफ्ट, और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद. फरीदाबाद-09 जून, बता दे…
This website uses cookies.