Tokyo olympic 2020: नीरज चोपडा ने जीता गोल्ड, पिता ने कहा मेरे बेटे ने देश का सपना पूरा किया।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

नयी दिल्लीः जापान के शहर टोक्यो (Tokyo Olympic) में चल रहे ओलंपिक में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जेवलिन थ्रो (Javelin throw final) में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने देश और दुनिया में भारत सीना चौडा कर दिया है। नीरज टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले पहले एथलीट हैं, जिन्होंने समस्त भारतीयों को गौरवान्वित किया है।

जापान के शहर टोक्यो (Tokyo Olympic) में चल रहे ओलंपिक में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जेवलिन थ्रो (Javelin throw final) में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। पीएम मोदी ने ट्विट कर दी बधाई कहा, टोक्यो में इतिहास लिखा गया।

पीएम मोदी ने नीजर चोपडा की जीत पर कहा कि नीरज ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में इतिहास रच दिया।

गृहमंत्री अमितशाह ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले नीरज चोपडा (Neeraj chopra) को बहुत-बहुत बधाई।

राजनाथ सिंह ने भी बधाई देते हुए लिखा-स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार प्रतिष्ठित ट्रैक और फील्ड पदक जीतने के लिए भारत के इक्का-दुक्का भाला फेंकने वाले @Neeraj_chopra1 को बधाई। #ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक अभूतपूर्व है। इतिहास रचने के लिए उन पर गर्व है!

खिलाडियों ने भी इस तरह दी बधाई।

टेनिस खिलाडी साइना नेहवाल ने लिखा-

सचिन तेंदुलकर ने लिखा-

फिल्मी सितारों ने दी इस तरह बधाई।

आमिर खान ने लिखा-

कुनाल कपूर ने ट्विट किया-

घर के बाहर लोग मना रहे हैं जश्न।

नीरज चोपडा के घर के बाहर

नीरज चोपडा के पिता ने कहा सीना चौडा कर दिया।

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के पिता ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मेरे बेटे के प्रयास से देश का सपना पूरा हुआ है। उनके प्रशिक्षण के स्तर को देखने के बाद हमें इस पदक पर यकीन हो गया रहा था।

ये भी पढें- भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक में जीता ब्रान्ज मेडल।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates