September 20, 2024 7:02 PM

Actress Ananay pandey पहुंची एनसीबी दस्तर देने सवालों के जवाब।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
आर्यन खान के व्हाट्सअफ चैट में अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya panday) का नाम आने से आज फिर एनसीबी (NCB) ऑफिस पहुंची अनन्या पाड सवालो क जबाव देने।

नयी दिल्लीः आर्यन खान के व्हाट्सअफ चैट में अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya panday) का नाम आने से कल एनसीबी (NCB) ने अभिनेत्री के यहां छापा मारा था। वहीं साथ ही एनसीबी ने अभिनेता शाहरुख खान के घर भी एक नोटिस देने के लिए विजिट किया था।

आर्यन खान के व्हाट्सअफ चैट में अभिनेत्री अनन्या पांडे  (Ananya panday)  का नाम आने से आज फिर एनसीबी (NCB) ऑफिस पहुंची अनन्या पाड सवालो  क जबाव

जिसमें यह पूछा गया था कि यदि आर्रयन खान की कोई इलेक्ट्रोनिक डिवाइस घर पर है तो एनसीबी को सूचना दें। साथ ही एनसीबी ने अनन्या पांडे (Ananya panday) के यहां छापा मारा और अनन्या को आज एनसीबी ऑफिस में विजिट करने के लिए तलब किया था।

आर्यन खान के व्हाट्सअफ चैट में अभिनेत्री अनन्या पांडे  (Ananya panday)  का नाम आने से आज फिर एनसीबी (NCB) ऑफिस पहुंची अनन्या पाड सवालो  क जबाव

इसके बाद अनन्या पांडे और उनके पिता अभिनेता चंकी पांडे ने एनसीबी ऑफिस पहुंचे थे और एनसीबी के सवालों का सामना किया था। इसी क्रम में आज भी अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananaya panday) एनसीबी के दफ्तर सवालों के जवाब देने पहुंची।

ये भी पढेंः आज भारत ने कोरोना वैक्सिनेशन का 100 करोड का लक्ष्य पूरा किया

Whatsapp chat में अनन्या पांडे का नाम आने के बाद अभिनेत्रती की मुश्किलें बढेती नजर आ रही हैं। एक बाद एक एनसीबी छापे मार रही है और मिलते सुराग को लेकर छानबीन कर रही हा।

नवाब मलिक और वानखेडे आमने सामने

वहीं ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे पर एनसीपी के नेता नवाब मलिक आरोप लगा रहे हैं। वान खेडे ने मलिक के सारे आरोपों का खन्डन कर रहे हैं। वान खेडे का कहना है कि मैं केवल अपना काम कर रहा हूं और मैं कहीं भई बाहर जाता हूं तो अपने सीनियर अधिकारियों व भारत सरकार से स्वीकृति मिलने का बाद जाता हूं।

ये भी पढेंः अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने पीएम मोदी ने क्यूं की शिकायत, देखें वीडियो

ये भी पढेंः एनसीबी ने समीर वानखेड़े के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ जानकारी पर तथ्यात्मक स्थिति के साथ एक प्रेस नोट जारी किया।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates