नयी दिल्लीः अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म ‘ओह माई गॉड 2’(OMG 2) की शूटिंग महाकाल की नगरी उज्जैन में कर रहे हैं। जहां वह अपने मित्र पंकज त्रिपाठी के साथ भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे। जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
इस बात की जानकारी स्वंय अभिनेता ने दी। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ब्रह्मांड का प्रारम्भ जहां, ब्रह्मांड का प्रस्थान जहां, आदि और अनंत काल के स्वामी, भगवान महाकाल के आशीर्वाद लेने तपस्सियों की नगरी उज्जैन पहुंचे मैं और मेरे मित्र पंकज त्रिपाठी।
आप को बता दें कि अभिनेता (Akshay Kumar) उज्जैन में फिल्म ‘ओह माई गॉड 2’(OMG 2) की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म का शेड्यूल 7 नवंबर तक है। फिल्म उज्जैन के अतिरिक्त इंदौर में भी शूट की जाएगी।
अक्षय कुमार महाकाल की नगरी से एक व एक वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रहे है। कुछ समय पहले उन्होंने ने महाकाल के दर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया अब उन्होने कुछ समय बाद अपने मित्र पंकज त्रिपाठी के साथ दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किय है।
देखं वीडियो
ब्रह्मांड का प्रारम्भ जहां
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 23, 2021
ब्रह्मांड का प्रस्थान जहां
आदि और अनंत काल के स्वामी , भगवान महाकाल के आशीर्वाद लेने तपस्वियों की नगरी उज्जैन पहुंचे मैं और मेरे मित्र @TripathiiPankaj #OMG2 pic.twitter.com/fkb1JXXs95
आप को ये भी बता दें कि ‘ओह माई गॉड 2’(OMG 2) 2012 में आयी ‘ओह माई गॉड फिल्म का यह सीक्वल है। पहली मूवी को बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल कर चुकी है।
पहले पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा- कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय… जिसको फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढेंः Akshay kumar ने ऊटी में खत्म की फिल्म Ram Setu शूटिंग, सोशल मीडिया पर दी जानकारी।
ये भी पढें- Actress Sudha Chandran ने पीएम मोदी से क्यूं की शिकायत, वीडियो में दिखी भावुक
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team