नई दिल्लीः हिन्दी फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) का पिछले डेढ साल से फैंस इंतजार कर रहे थे, अब फैंस का इंतजार खत्म हुआ। अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह ने धमाकेदार प्रोमो शेयर कर सूर्यवंशी की रिलीज डेट की जानकारी शेयर की है।
खिलीडी अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह प्रोमो में कह रहे हैं कि अब इंतजार खत्म हुआ है। 5 नवंबर 2021 सूर्यवंशी (Sooryavanshi) को रिलीज हो रही है।
प्रोमो मे अभिनेता कहते हैं कि किसी न भी नहीं सोचा था कि हमारी जिंदगी की तरह हमारी फिल्मों में भी अंधेरा छा जाएगा। लेकिन हर अंधेरी रात के बाद एक सवेरा है। इस लिए तालियों की खूंज से एक बार फिर गूंज उठेगा ये सिनेमा घर।
फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के बारे में
सूर्यवंशी रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित एक आगामी भारतीय हिन्दी -भाषा की एक्शन फिल्म है, जिसे शेट्टी और करण जौहर ने क्रमश: रोहित शेट्टी पिक्चर और धर्मा प्रोडक्शन बैनर तले निर्मित किया है, रिलायंस इंटरटेनमेंट और केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से। यह शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स की चौथी किस्त है, और भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे महंगी पुलिस फिल्म है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो करेंगे।
ये भी पढेंः सिंगर राहुल वैद्य को उनके नये गाने को लेकर मिल रही है जान से मारने की धमकियां
डीसीपी वीर सूर्यवंशी सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के रूप में कुमार के चरित्र के अंत में घोषणा की गई थी सिम्बा कि सूर्यवंशी के एक चरित्र परिचय के रूप में कार्य किया। कुमार आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख की भूमिका में होंगे। यह फिल्म साजिद फरहाद द्वारा लिखी गई है, और लेखकों मनव दास, अनु राही और शिवांश तिवारी द्वारा सह-पटकथा लिखी गई है।भारत मे कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की वजह से 25 मार्च को रिलीस हो रही थी|
ये भी पढें- शाहरुख के बेटे के साथ-साथ अभिनेता अरमान कोहली को भी नहीं मिली जमानत
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team