नयी दिल्लीः 2 महीने पहले अरमान कोहली (Armaan Kohli) की गिरफ्तारी हुई थी। उनके पास से ड्रग्स नहीं बरामद किया गया था हालांकि, उनके दोस्तों से काफी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ था। ठीक इसी प्रकार ‘रेव पार्टी ड्रग्स मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को भी जेल में ही रहन पडेगा। मुंबई सेशन कोर्ट आज ने आर्यन खान की जमानत याचिका पर अगली 20 अक्टूबर तक के लिए आदेश सुरक्षित कर लिया है।
जब अरमान कोहली (Armaan Kohli) की गिरफ्तारी हुई थी, उनके पास से ड्रग्स नहीं बरामद किया गया था हालांकि, उनके दोस्तों से काफी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ था जिसके चलते आर्यन खान के साथ-साथ आज भी अरमान कोहली को जमानत नहीं मिली। अब देखना ये होगा कि अरमान कोहली और आर्यन खान (Aryan Khan) कब तक जेल में रहेंगे।
Mumbai | Special NDPS Court rejects bail plea of Armaan Kohli (in file pic) and two others in a drugs case pic.twitter.com/JYjHwx4LI4
— ANI (@ANI) October 14, 2021
तीन घंटे चली लंबी बहस
बता दें आर्यन खान की जमानत को लेकर गुरुवार तीन घंटे बहस हुई लेकिन फैसला नहीं आया है। कोर्ट ने आदेश सुरक्षित कर लिया है और 20 अक्टूबर को फैसला सुनाएगी क्यूं कि 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक मुंबई सेशन कोर्ट की छुट्टी रहेगी। विजयादशमी के कारण हाई कोर्ट और सेशंस कोर्ट दोनों 5 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं। जिसके कारण 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक मुंबई सेशन कोर्ट की छुट्टी रहेगी और सेशन कोर्ट बंद रहेंगे। ऐसे में आर्यन खान अगले 5 दिनों तक उन्हें आर्थर रोड जेल में ही रहना होगा।
ये भी पढेंः अभिनेत्री सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर साझा की ये थ्रोबैक पिक्चर।
ये भी पढें- पीएम मोदी ने मानव अधिकार के 28वें दिवस पर कहीं ये महत्वपूर्ण बातें
क्या है दिल्ली का ग्रीन एप कैसे करें शिकायत देखें वीडियो
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team