मशहूर अभिनेत्री व डांसर सुधा चंद्रन (Sudha chandran) का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुधा पीएम मोदी (Narendra modi) से एक कार्ड जारी करने का अनुराध कर रही हैं ताकि उन्हें एयरपोर्ट पर होने वाली चेकइन से परेशानी का सामना न करना पडे।
सुधा चंद्रन (Sudha chandran) वीडियो में काफी भावुक नजर आ रही हैं और पीएम नरेंद्र मोदी से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक कार्ड जारी करने के लिए पार्थना कर रही हैं।
दरअसल सुधाचंद्रन (Sudha chandran) को एयरपोर्ट पर सुरक्षा से संबंधित पूर्ण चेकइन होती है जो सुधा चंद्रन के लिए काफी दुखदायक होती है क्यूंकि अभिनेत्री का एक पैर कृतिम है। वह ऑर्टिफिशियल लिंब के सहारे चलती हैं, इस लिए जब सुरक्षाकर्मी जब उनको आर्टिफिशियल लिंब को उतारने और उसे चेक करने के लिए कहते हैं जो काफी परेशानी भरा होता है।
इसी लिए सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) वीडियो में काफी दुखी हैं और पीएम (Narendra modi) मोदी से तुरंत एक कार्ड जारी करने का अनुरोध कर रही हैं जिससे उनको विदेश जाने में एयरपोर्ट पर चेकइन से संबंधित परेशानी न हो।
दरअसल,सुधा चंद्रन एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं थी जिसमें उनका पैर कट गया था। इसके बाद वो ऑर्टिफिशियल लिंब के सहारे चलती हैं।
ये भी पढेंः आज भारत ने कोरोना वैक्सिनेशन का 100 करोड का लक्ष्य पूरा किया
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team