नयी दिल्लीः भारत तेजी से कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगाने के अपने अभिनयान में सफल रहा है। आज इंडिया ने भारत में रह रही अपनी एक बढी आबादी का टीकाकरण करने में सफल रही है। भारत ने कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination) में 100 करोड (100 crore) का लक्ष्य हासिल कर लिया है।
India achieves the landmark one billion COVID19 vaccinations mark pic.twitter.com/g7DYqcvgjK
— ANI (@ANI) October 21, 2021
पीएम मोदीन दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बधाई देते हुए लिखा- इंडिया स्क्रिप्ट्स इतिहास।
India scripts history.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2021
We are witnessing the triumph of Indian science, enterprise and collective spirit of 130 crore Indians.
Congrats India on crossing 100 crore vaccinations. Gratitude to our doctors, nurses and all those who worked to achieve this feat. #VaccineCentury
हम 130 करोड़ भारतीयों की भारतीय विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की जीत देख रहे हैं।
100 करोड़ (100 crore) टीकाकरण (vaccination) पार करने पर भारत को बधाई दी। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और उन सभी के प्रति कृतज्ञता जो इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए काम करते थे। Corona vaccine
गृहमंत्री बोले ऐतिहासिकव गौरवमयी क्षण
वहीं गृहमंत्री अमितशाह ने कहा- ऐतिहासिक व गौरवमयी क्षण!
आज भारत ने 100 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगाने के लक्ष्य को प्राप्त कर श्री @narendramodi जी के दूरदर्शी नेतृत्व व निरंतर प्रोत्साहन से एक ऐसा कीर्तिमान बनाया है जिसने पूरे विश्व को नए भारत की अपार क्षमताओं से पुनः परिचित कराया है।
ऐतिहासिक व गौरवमयी क्षण!
— Amit Shah (@AmitShah) October 21, 2021
आज भारत ने 100 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को प्राप्त कर श्री @narendramodi जी के दूरदर्शी नेतृत्व व निरंतर प्रोत्साहन से एक ऐसा कीर्तिमान बनाया है जिसने पूरे विश्व को नए भारत की अपार क्षमताओं से पुनः परिचित कराया है। #VaccineCentury pic.twitter.com/YIFpjM9ruO
साथ ही आईसीएमआर डीजी, डॉ बलराम भार्गव ने 100 करोड़ कोविद -19 टीकाकरण प्राप्त करने पर कहा मैं हर किसी को बधाई देना चाहता हूं। हम अपने देश में 1 अरब हैं और पूरी दुनिया 7 बिलियन है, इसलिए हमने पहले से ही विश्व टीकाकरण के मामले में 1/7 योगदान दिया है।
I want to congratulate everyone. We are 1 billion in our country and the whole world is 7 billion so we’ve already contributed 1/7 in terms of the world vaccination: ICMR DG, Dr Balram Bhargava on achieving 100 crore Covid-19 vaccinations pic.twitter.com/6bI1VZrkdi
— ANI (@ANI) October 21, 2021
ये भी पढें- अभिनेत्री सनी लियोन ने अपने पति डेनियल वेबर को जन्मदिन की बधाई देते हुए दिया यह संदेश
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team