नयी दिल्लीः आज पूर्व राष्ट्र पति अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) की जयंती है, उनकी जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री मोदी और देश के राज्यों के मुख्यमंत्री श्रृद्धांजलि अर्पित कर रह हैं।राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद उत्तरी कमांड, उधमपुर, जम्मू-कश्मीर में हैं और वहीं से उन्होंने, पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) को श्रद्धांजलि दी है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कल उत्तरी कमांड, उधमपुर में अपने परिवारों के साथ जवानों और अधिकारियों के साथ बातचीत की।
President Ram Nath Kovind pays tribute to former President Dr APJ Abdul Kalam on his birth anniversary at the Northern Command, Udhampur, Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/ZsjDmx1483
— ANI (@ANI) October 15, 2021
Jammu and Kashmir: President Ram Nath Kovind yesterday interacted with the jawans & officials of all ranks along with their families at the Northern Command, Udhampur. pic.twitter.com/ZJbHc3K4ug
— ANI (@ANI) October 15, 2021
वहीं पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा- मिसाइल मैन के रूप में विख्यात देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर सादर नमन। उन्होंने अपना जीवन भारत को सशक्त, समृद्ध और सामर्थ्यवान बनाने में समर्पित कर दिया। देशवासियों के लिए वे हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
मिसाइल मैन के रूप में विख्यात देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर सादर नमन। उन्होंने अपना जीवन भारत को सशक्त, समृद्ध और सामर्थ्यवान बनाने में समर्पित कर दिया। देशवासियों के लिए वे हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। pic.twitter.com/Pn2tF73Md6
— Narendra Modi (@narendramodi) October 15, 2021
केजरीवाल ने कहा सदा भारतीयों को प्रेरित करेंगे।
साथ ही अरविंद केजरीवाल ने श्रृद्धांजलि करते हुए कहा,पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। उनका सादा जीवन और उच्च विचार हम सब भारतीयों को सदा प्रेरित करते रहेंगे।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। उनका सादा जीवन और उच्च विचार हम सब भारतीयों को सदा प्रेरित करते रहेंगे। pic.twitter.com/dbI8SiZvnr
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 15, 2021
ये भी पढेंः सिंगर राहुल वैद्य को उनके नये गाने को लेकर मिल रही है जान से मारने की धमकियां
योगी आदित्यनाथ ने इस तरह की नवरात्रि की आखिरी पूजा देखें वीडियो
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team