नयी दिल्लीः एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) बॉलीविड में ड्रग्स को लेकर जांच कर रहे हैं और इसी के तहत जहां सुराग मिलता है वहां छापामारी भी कर रहे हैं इसी क्रम में आज अभिनेत्री अनन्या पांडे के यहां भी एनसीबी ने छापामारी की व अनन्या को एनसीबी के ऑफिस तरब किया गया। वहीं महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) उनपर एक व एक आरोप लगा रहे हैं।
जहां एक तरफ एनसीबी बॉलीवुड पर सबूतों के आधार पर छापामारी कर रही है वहीं महारष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) भी एनसीबी पर एक व एक नया आरोप लगा रहे हैं उन्होंने आज एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले के बाद, NCB ने एक विशेष अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की। सीबीआई मामले की जांच कर रही थी। मौत का रहस्य अनसुलझा रहा लेकिन फिल्म उद्योग में एनसीबी का हस्तक्षेप शुरू हो गया। रिया चक्रवर्ती को झूठा फंसाया गया, दूसरों को भी फंसाने की कोशिश की गई।
After Sushant Singh Rajput suicide case, NCB deputed a special officer. CBI was probing the case.Death mystery remained unsolved but NCB's interference began in film industry. Rhea Chakraborty was framed falsely, attempts were made to frame others too: Maharashtra Min Nawab Malik pic.twitter.com/xz5tXy08fh
— ANI (@ANI) October 21, 2021
लगाया धन उगाई का आरोप
नवाब मलिक (Nawab Malik) ने मीडिया को बताया कि कोविड के दौरान पूरी (फिल्म) इंडस्ट्री मालदीव में थी। अफसर और उनका परिवार भी वहां था। समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को दुबई और मालदीव की अपनी यात्रा के बारे में बताना होगा। हमें यकीन है कि यह ‘उगाही’ मालदीव, दुबई में हुई थी; जल्द ही आपको तस्वीरें दूंगा।
During Covid, the entire (film) industry was in Maldives… Officer and his family were also there. Sameer Wankhede has to explain about his visit to Dubai & Maldives. We are sure that this 'ugahi' happened in Maldives, Dubai; will give you photos soon: Nawab Malik pic.twitter.com/dqX1SFiTbU
— ANI (@ANI) October 21, 2021
ये भी पढेंः आज भारत ने कोरोना वैक्सिनेशन का 100 करोड का लक्ष्य पूरा किया
एनसीबी ने मलिक को दिया करारा जवाब
एनसीबी ने समीर वानखेड़े के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ जानकारी पर तथ्यात्मक स्थिति के साथ एक प्रेस नोट जारी किया।
प्रेस नोट में लिखा है, “समीर वानखेड़े, आईआरएस,(IRS) जोनल डायरेक्टर, एनसीबी की मुंबई जोनल यूनिट के बारे में सोशल मीडिया में कुछ गलत जानकारी साझा की गई है।”
NCB releases a press note with the factual position on certain information on social media regarding Sameer Wankhede.
— ANI (@ANI) October 21, 2021
"Certain incorrect information has been shared in social media regarding Sameer Wankhede, lRS, Zonal Director, Mumbai Zonal Unit of NCB," reads the press note. pic.twitter.com/0i97av6RHz
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team