एनसीबी ने समीर वानखेड़े के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ जानकारी पर तथ्यात्मक स्थिति के साथ एक प्रेस नोट जारी किया।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
NCP नेता nawab Malik ने फिर लगाए NCB जोनल डायरेक्टर पर गंभीर आरोप। कहा, निकाहनामा और बर्थसर्टिफिकेट गलत निकले तो मैं राजनीति छोड दूंगा।

नयी दिल्लीः एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) बॉलीविड में ड्रग्स को लेकर जांच कर रहे हैं और इसी के तहत जहां सुराग मिलता है वहां छापामारी भी कर रहे हैं इसी क्रम में आज अभिनेत्री अनन्या पांडे के यहां भी एनसीबी ने छापामारी की व अनन्या को एनसीबी के ऑफिस तरब किया गया। वहीं महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) उनपर एक व एक आरोप लगा रहे हैं।

एनसीपी नेता महाराष्ट्र के कैबूिनट मंत्री Nawab Malik ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) पर लगाए धन उगाई के गंभीर आरोप

जहां एक तरफ एनसीबी बॉलीवुड पर सबूतों के आधार पर छापामारी कर रही है वहीं महारष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) भी एनसीबी पर एक व एक नया आरोप लगा रहे हैं उन्होंने आज एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले के बाद, NCB ने एक विशेष अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की। सीबीआई मामले की जांच कर रही थी। मौत का रहस्य अनसुलझा रहा लेकिन फिल्म उद्योग में एनसीबी का हस्तक्षेप शुरू हो गया। रिया चक्रवर्ती को झूठा फंसाया गया, दूसरों को भी फंसाने की कोशिश की गई।

लगाया धन उगाई का आरोप

नवाब मलिक (Nawab Malik) ने मीडिया को बताया कि कोविड के दौरान पूरी (फिल्म) इंडस्ट्री मालदीव में थी। अफसर और उनका परिवार भी वहां था। समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को दुबई और मालदीव की अपनी यात्रा के बारे में बताना होगा। हमें यकीन है कि यह ‘उगाही’ मालदीव, दुबई में हुई थी; जल्द ही आपको तस्वीरें दूंगा।

ये भी पढेंः आज भारत ने कोरोना वैक्सिनेशन का 100 करोड का लक्ष्य पूरा किया

एनसीबी ने मलिक को दिया करारा जवाब

एनसीबी ने समीर वानखेड़े के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ जानकारी पर तथ्यात्मक स्थिति के साथ एक प्रेस नोट जारी किया।

प्रेस नोट में लिखा है, “समीर वानखेड़े, आईआरएस,(IRS) जोनल डायरेक्टर, एनसीबी की मुंबई जोनल यूनिट के बारे में सोशल मीडिया में कुछ गलत जानकारी साझा की गई है।”

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates