नयी दिल्लीः एनसीपी (NCP) नेता नवाब मलिक Nawab Malik) ने एक बार फिर एनसीबी (NCB) जोनल डायरेक्लटर समीर वानखेडे पर लगाए गंभीर आरोप। मलिक बोले एक साल पहले WhatsApp chat के आधार पर दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रृद्धा कपूर को एनसीबी ने बुलाया था और जांच-पडताल की थी लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुयी थी।
उन्होंने कहा कि केवल एक प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है जिसके आधार पर दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को बुलाया गया था, परन्तु कोई गिरफ्तारी नहीं हुई थी। हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंन अपनी बात पर बल देते हुए कहा कि दूसरी तरफ ये ध्यान देने की जरुरत है कि मालदीव में कौन से अभिनेता और अभिनेत्री गये थे। तो जो उगाही का खेल है वह खुल कर सामने आज जाएगा।
WATCH | An FIR has been lodged for almost a year on the basis of which Deepika Padukone, Sara Ali Khan & Shraddha Kapoor were called, but no arrest has been made…We need to pay attention to it …& also at Maldives trip to find out the truth…:Maharashtra Minister Nawab Malik pic.twitter.com/qfqVZdbEcF
— ANI (@ANI) October 27, 2021
मलिक बोले सर्टिफिकेट गलत तो मैं राजनीति छोड दूंगा
आगे, बर्थ सर्टफिकेट और निकाहनामा को लेकर मलिक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने जो सर्टिफिकेट दिखाए है, वह सही है, यदि वह इस को झूटा साबित कर देंगे तो मैं राजनीति छूड दूंगा और मंत्री पद भी छोड दूंगा। लेकिन मैं उनसे यह नहीं कहता हूं कि वह नौकरी छोड दें। वह जनता से आकर मांफी मांग लें। अंततः यह भी कहा कि नौकरी तो जाएगी, कानून के तहत।
#WATCH | Birth certificate or 'nikah nama' which I tweeted, if they prove me wrong, I will quit politics, resign from my post…I am not asking him (Sameer Wankhede) to resign, but he will lose his job as per law: Maharashtra Minister Nawab Malik pic.twitter.com/lYxh3ihWIo
— ANI (@ANI) October 27, 2021
ये भी पढें- CISF को बढी कामयाबी, दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन पर पकडे 58 लाख की नकदी।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team