उत्तराखंडः पीएम मोदी लाइव कही बडी बातें कहा 6-7 साल पहले तक सिर्फ कुछ राज्यों तक ही एम्स की सुविधा थी, आज हर राज्य तक एम्स पहुंचाने के लिए काम हो रहा है

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
उत्तराखंड के ऋषिकेश से लाइव आये पीएम मोदी कहा आज से 6-7 साल पहले कुछ ही राज्यों में एम्स की सुविधा थी परन्तु आज हर राज्य में एम्स पहुंचाने की कोशिश हो रही है।

उत्तराखंडः पीएम मोदी ने आज उत्तराखंड ऋषिकेश का दौरा किया इस दौरान पीएम मोदी ने बहुत ही महत्वपूर्ण बातें की। उन्होंने कहा कि

आज से नवरात्र का पावन पर्व भी शुरु हो रहा है।

आज प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है।

मां शैलपुत्री, हिमालय पुत्री हैं।

उत्तराखंड के ऋषिकेश से लाइव  आये पीएम मोदी कहा आज से 6-7 साल पहले कुछ ही राज्यों में एम्स की सुविधा थी परन्तु आज हर राज्य में एम्स पहुंचाने की कोशिश हो रही है।

और आज के दिन मेरा यहां होना, यहां आकर इस मिट्टी को प्रणाम करना, हिमालय की इस धरती को प्रणाम करना, इससे बड़ा जीवन में कौन सा धन्य भाव हो सकता है।

आज के ही दिन 20 साल पहले मुझे जनता की सेवा का एक नया दायित्व मिला था।

लोगों के बीच रहकर, लोगों की सेवा करने की मेरी यात्रा तो कई दशक पहले से चल रही थी, लेकिन आज से 20 वर्ष पूर्व, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मुझे नई जिम्मेदारी मिली थी।

देश के दूर-दराज वाले इलाकों में भी नए वेंटिलेटर्स की सुविधाएं,

मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन का तेज़ी से और बड़ी मात्रा में निर्माण,

दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज़ टीकाकरण अभियान

भारत ने जो कर दिखाया है, वो हमारी संकल्पशक्ति, हमारे सेवाभाव, हमारी एकजुटता का प्रतीक है।

कोरोना से लड़ाई के लिए इतने कम समय में भारत ने जो सुविधाएं तैयार कीं, वो हमारे देश के सामर्थ्य को दिखाता है।

सिर्फ 1 टेस्टिंग लैब से करीब 3 हजार टेस्टिंग लैब्स का नेटवर्क,

मास्क और किट्स के आयातक से निर्यातक बनने का सफर।

सामान्य दिनों में भारत में एक दिन में 900 मीट्रिक टन, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का प्रॉडक्शन होता था।

डिमांड बढ़ते ही भारत ने मेडिकल ऑक्सीजन का प्रॉडक्शन 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ाया।

ये दुनिया के किसी भी देश के लिए अकल्पनीय लक्ष्य था, लेकिन भारत ने इसे हासिल करके दिखाया।

ये हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है कि कोरोना वैक्सीन की 93 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है।

बहुत जल्द हम 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएंगे।

भारत ने Cowin प्लेटफॉर्म का निर्माण करके पूरी दुनिया को राह दिखाई है कि इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन किया कैसे जाता है।

आज सरकार इस बात का इंतज़ार नहीं करती कि नागरिक उसके पास अपनी समस्याएं लेकर आएंगे तब कोई कदम उठाएंगे।

सरकारी माइंडसेट और सिस्टम से इस भ्रांति को हम बाहर निकाल रहे हैं।

अब सरकार नागरिक के पास जाती है।

6-7 साल पहले तक सिर्फ कुछ राज्यों तक ही एम्स की सुविधा थी, आज हर राज्य तक एम्स पहुंचाने के लिए काम हो रहा है

6 एम्स से आगे बढ़कर 22 एम्स का सशक्त नेटवर्क बनाने की तरफ हम तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं

सरकार का ये भी लक्ष्य है कि देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज जरूर हो।

उत्तराखंड के निर्माण का सपना अटल जी ने पूरा किया था।

अटल जी मानते थे कनेक्टिविटी का सीधा कनेक्शन विकास से है।

उन्हीं की प्रेरणा से आज देश में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व स्पीड और स्केल पर काम हो रहा है।

ये भी पढें- केजरीवाल ने क्यूं कहा पूरा का पूरा सिस्टम लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्यारों को बचाने में लगा हुआ है।

देखें वीडियोः अभी तक किसानों के हत्यारों की गिरफ्तारी क्यूं नहीं हुयी केजरीवाल ?

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates