नयी दिल्लीः मीडिया से बात करते हुए आज एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे के पिता सामने आये और कहा, हमारे निजी जीवन पर आक्रमण किया गया है। अगर नवाब मलिक (Nawab Malik) हमें निशाना बनाते रहे तो हम मानहानि का केस करेंगे। कोर्ट जाएंगे। जब से उसका दामाद ड्रग मामले में गिरफ्तार हुआ है, वह हमें निशाना बना रहा है: एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े।
हमारा जीवन खतरों का सामना कर रहा हैं। नवाब मलिक (Nawab Malik) एक प्रभावशाली शख्सियत है और ‘रावण’ की तरह है- उसके 10 हाथ, 10 मुंह, पैसा है, कुछ भी कर सकता है । मैं दलित हूं, मेरा बेटा मुस्लिम कैसे हो सकता है? मेरी पत्नी मुस्लिम थी। एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े।
मलिक बराबर समीर वानखेडे पर लगा रहे हैं आरोप
जब से आर्यन खान (Aryan khan) की गिरफ्तारी ड्रग्स केस को लेकर हुयी है, तब से नवाब मलिक (Nawab Malik) एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे को निशाना बना रहें हैं। मलिक ने आज ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के वानखेडे पर आरोप लगया था कि लगभग एक साल पहले व्हाट्सअप चैट (WhatsApp chat) के आधार पर दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रृद्धा कपूर को एनसीबी ने बुलाया था और जांच-पडताल की थी लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुयी थी।
दूसरा आरोप मलिक (Nawab Malik) ने पहली शादी को लेकर लगया वानखेडेके निकाह नामा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। तीसरा आरोप वह समीर वानखेडे के जाति प्रमाण पत्र को लेकर लगाया कि उनका जाति प्रमाण पत्र गलत है। इससे भी गंभीर आरोप नवाब मलिक शुरु से ही लगाते आ रहे हैं वह वसूली कि वानखेडे का परिवार मालदीव गया था, वहीं वसूली की योजना बनायी गयी।
जाति प्रमाण पत्र और निकाह को लेकर व मलिक रसूकदार छवि को लेकर मीडिया से बात की है और बताया है और बताया कि हम मुस्लिम कैसे हैं। वह हमें बदनाम कर रहे हैं। जाति प्रमाण पत्र गलत कैसे है?
देखें वीडियो
We face life threats. He (Nawab Malik) is an influential figure and is like 'Raavan'- has 10 hands, 10 mouths, money, can do anything…I am a Dalit, how can my son be Muslim? My wife was Muslim: NCB officer Sameer Wankhede's father Dnyandev Wankhede pic.twitter.com/fta0ZLsenn
— ANI (@ANI) October 27, 2021
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team