नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने आज उत्तर प्रदेश (UP) के लखीमपुर(Lakhimpur kheri) में किसानों की हुयी हत्या को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री मोदी से एक पे एक कई सवाल दागे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का महोत्सव मनाने दिल्ली आते हैं परन्तु किसानों के परिवार वालों से नहीं मिलते हैं। ये कैसा आजादी का महोत्सव है ? क्या हमारे पूर्वजों ने इसी लिए कुर्बानी दी थी।
पूरा का पूरा सिस्टम लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri up)में ही किसानों की निर्मम हत्या करने वालों को बचाने में लगा हुआ।
प्रधानमंत्री जी, आपको किसानों से इतनी नफरत क्यों है?
— AAP (@AamAadmiParty) October 6, 2021
– CM @ArvindKejriwal #JusticeForLakhimpur pic.twitter.com/cVoCqlaADV
अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि पिछले एक साल से किसान बोर्डर पर अपनी मांगो को लेकर आंदोलन कर रहा है। उन्हें कुचल कर मार दिया जाता है, प्रधानमंत्री जी आप को किसानों से इतनी नफरत क्यूं हू। 600 से ज्यादा किसानों की जान चली गयी है। और आज हालात ये हो गये हैं कि आज किसानों पर गाडी चढा दी जाकी है।
"PM Modi,
— AAP (@AamAadmiParty) October 6, 2021
Why are the accused who ran over farmers at #Lakhimpur, being shielded from punishment?
Entire system is trying to protect the murderers"
– CM @ArvindKejriwal #JusticeForLakhimpur pic.twitter.com/nxcJFiJmB5
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur kheri up) में जो कुछ हुआ उसकी चर्चा चारोंओर है सोशल मीडिया या फिर टी.वी चैनल हो। सब जगह किसानों के हत्यारों को जेल भेजने की बात कर रहा है लेकिन पूरा सिस्टम उन्हें बचाने पर लगा हुआ है। सरे आम कोई किसानों पर गाढी कैसे चढा सकता है। केजरीवाल ने सरकार से कहा कि पूरी सरकार किसानों के हत्यारों के सामने नतमस्तक होकर घुटने टेक रही है ऐसा हिन्दी फिल्मों में होता देखा था आज हकीकत मे देख रहा हूं।
"On one hand we are celebrating ‘Azadi ka Mahotsav’
— AAP (@AamAadmiParty) October 6, 2021
On the other hand, Opposition leaders are being stopped from visiting #LakhimpurKheri.
This is how the British used to act,"
– CM @ArvindKejriwal #JusticeForLakhimpur pic.twitter.com/3e8V1M7jV9
ये भी पढें- नहीं रहे रामायण के रावण उर्फ अरविंद त्रिवेदी, आज ली अंतिम सांस
देखें वीडियोः किस तरह दिल्ली सरकार प्रदूषण के लिए कर रही हैं इंतजाम
ये भी देखें कि किस तरह को संजय सिंह को आधे रास्ते में ही रोक लिया यूपी पुलिस ने।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team