नयी दिल्लीःचंडीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “मैंने अपना इस्तीफा (पंजाब कांग्रेस प्रमुख के रूप में) वापस ले लिया है।”कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने चंडीगढ़ में कहा, “नए अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति के बाद मैं पदभार ग्रहण करूंगा। यह (इस्तीफा) व्यक्तिगत अहंकार का मामला नहीं था, बल्कि हर पंजाबी का हित था।”
"I have withdrawn my resignation (as Punjab Congress chief)" said Navjot Singh Sidhu in Chandigarh pic.twitter.com/Ob6NdHHXVT
— ANI (@ANI) November 5, 2021
एक महीने से सीएम से मिल रहा हूं
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं उनसे (सीएम) लंबे समय से मिल रहा हूं। मैं उनसे पिछले 1 महीने से बात कर रहा हूं। पहली बैठक पंजाब भवन में थी, उस समय बात यह थी कि पैनल (डीजीपी पर) आएगा और एक हफ्ते में चीजें तय हो जाएंगी। 90 दिन की सरकार है, 50 दिन हो गए।
I've been meeting him (CM) for a long time. I've been speaking to him since last 1 month. The 1st meeting was in Punjab Bhavan, at that time the thing was that panel (on DGP) will come & in one week things will be settled. It's a 90 days govt,50 days have gone: Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/ePc0KWSU9C
— ANI (@ANI) November 5, 2021
आगे उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत कुछ भी नहीं है। मैं उनसे राज्य के लिए बात करता हूं। राज्य के लिए जो भी अच्छा किया जा सकता है, उसके लिए मैं उनसे बात करता हूं। मेरा चरणजीत चन्नी से कोई मतभेद नहीं है, बिल्कुल भी नहीं। मैं जो कुछ भी करता हूं पंजाब के लिए करता हूं। मैं पंजाब के लिए खड़ा हूं। पंजाब मेरी आत्मा है। यही है लक्ष्य ।
पिछले 4.5 वर्षों के दौरान, मैंने शराब, बस आदि जैसे कई मुद्दों को उठाया है। सीएम के पास केंद्रीकृत शक्ति थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। मुझे किसी पद का लालच नहीं है लेकिन मैं केवल पंजाब के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ता हूं। 2022 के चुनाव में कांग्रेस को 80-100 सीटें दिलाऊंगा ।
During the last 4.5 yrs, I've raised many issues such as liquor, buses, etc. CM had centralized power but didn't take any action. I don't have any greed for a post but I only fight for Punjab's people's rights. I'll make Congress win 80-100 seats in 2022 polls: Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/oqlopJ54Ro
— ANI (@ANI) November 5, 2021
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team