चंडीगढ में नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस वार्ता में बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा क्यूं वापस लिया।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
चंडीगढ में नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस वार्ता में बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा क्यूं वापस लिया। चंडीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "मैंने अपना इस्तीफा (पंजाब कांग्रेस प्रमुख के रूप में) वापस ले लिया है।"कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने चंडीगढ़ में कहा, "नए अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति के बाद मैं पदभार ग्रहण करूंगा। यह (इस्तीफा) व्यक्तिगत अहंकार का मामला नहीं था, बल्कि हर पंजाबी का हित था।"

नयी दिल्लीःचंडीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “मैंने अपना इस्तीफा (पंजाब कांग्रेस प्रमुख के रूप में) वापस ले लिया है।”कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने चंडीगढ़ में कहा, “नए अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति के बाद मैं पदभार ग्रहण करूंगा। यह (इस्तीफा) व्यक्तिगत अहंकार का मामला नहीं था, बल्कि हर पंजाबी का हित था।”

चंडीगढ में नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस वार्ता में बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा क्यूं वापस लिया। चंडीगढ़ में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "मैंने अपना इस्तीफा (पंजाब कांग्रेस प्रमुख के रूप में) वापस ले लिया है।"कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने चंडीगढ़ में कहा, "नए अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति के बाद मैं पदभार ग्रहण करूंगा। यह (इस्तीफा) व्यक्तिगत अहंकार का मामला नहीं था, बल्कि हर पंजाबी का हित था।"

एक महीने से सीएम से मिल रहा हूं

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं उनसे (सीएम) लंबे समय से मिल रहा हूं। मैं उनसे पिछले 1 महीने से बात कर रहा हूं। पहली बैठक पंजाब भवन में थी, उस समय बात यह थी कि पैनल (डीजीपी पर) आएगा और एक हफ्ते में चीजें तय हो जाएंगी। 90 दिन की सरकार है, 50 दिन हो गए।


आगे उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत कुछ भी नहीं है। मैं उनसे राज्य के लिए बात करता हूं। राज्य के लिए जो भी अच्छा किया जा सकता है, उसके लिए मैं उनसे बात करता हूं। मेरा चरणजीत चन्नी से कोई मतभेद नहीं है, बिल्कुल भी नहीं। मैं जो कुछ भी करता हूं पंजाब के लिए करता हूं। मैं पंजाब के लिए खड़ा हूं। पंजाब मेरी आत्मा है। यही है लक्ष्य ।

पिछले 4.5 वर्षों के दौरान, मैंने शराब, बस आदि जैसे कई मुद्दों को उठाया है। सीएम के पास केंद्रीकृत शक्ति थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। मुझे किसी पद का लालच नहीं है लेकिन मैं केवल पंजाब के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ता हूं। 2022 के चुनाव में कांग्रेस को 80-100 सीटें दिलाऊंगा ।

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates