September 20, 2024 8:08 AM

पंजाब में केजरीवाल ने चला बहुत बडा सियासी दांव, सरकार बनते ही हर महिला को हर महीन 1 हजार रुपये पेंशन।

टीम, भारतीय बुलेटिन

टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team
पंजाब में अरविंद केजरीवाल ने चला बहुत बडा सियासी दांव, सरकार बनते ही हर महिला को हर महीन 1 हजार रुपये पेंशन। पंजाब की राजनीति में ये एक बहुत

पंजाबः पंजाब चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार रैली कर रहे हैं। आज केजरीवाल ने पंजाब की सियासत में भूचाल ला दिया। केजरीवाल ने जनता को आकर्षित करने के लिए पंजाब में प्रत्येक महिला को 1000 रुपये पेंशन देने का ऐलान कर दिया है साथ ही यह भी कहा कि यदि किसी की वृद्धा पेंशन है तो वह भी कंटिन्यू रहेगी।ये भी पढेंः Kangna Ranaut के ‘भीख में मिली आजादी’ वाले ब्यान को लेक शक्तिमान Mukesh Khanna का अब फूटा गस्सा।


अगर हम 2022 में पंजाब में सरकार बनाते हैं, तो हम राज्य की हर उस महिला को, जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है, 1000 रुपये प्रति माह देंगे। अगर किसी परिवार में 3 महिला सदस्य हैं तो प्रत्येक को 1000 रुपये मिलेंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम होगा: मोगा में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ये भी पढेः Mulayam Singh Yadav के बारे में Retired IAS सूर्य प्रताप सिंह ने ब्यान किया एक आश्चर्यचकित वाक्या, आप को जरुर जानना चाहिए।

आगे उन्होंने कहा कि पंजाब में फर्जी केजरीवाल घूम रहा है। मैं यहां जो भी वादा करता हूं, वह वही दोहराता है। पूरे देश में, केवल एक आदमी, केजरीवाल, आपके बिजली बिल को शून्य पर ला सकता है। तो उस नकली केजरीवाल से सावधान रहें। ये भी पढेः Madhavi Gogate Death: Anupamaa की ऑनस्क्रीन मां का हुआ निधन, सदमे में Rupali Ganguly व ‘टीम अनुपमा’

देखें वीडियो

टीम, भारतीय बुलेटिन
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन

Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

Rashifal

Stock Market Updates

Live Cricket Updates