नयी दिलीः विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया के लिए कई बेहतरीन पारी खेली हैं। इस लिए विराट को आज कोई उनकी बेहतरीन पारियों को टैग करते हुए जन्म दिन की बधाई दे रहा है तो कोई कह रहा है कि ऐसे ही देश का नाम रोशन करते रहिए। उनके जन्म दिन पर इस क्रम में अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) ने विराट को जन्म दिन की बधाई दी है।
अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) ने क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की है जिसमें विराट और वरुण एक साथ नजर आ रहे हैं, वरुण ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- हमेशा देश के लिए इसी मैन्स ड्राइव, जुनून और अनुशासन से प्रेरित रहे हैं। पेश हैं और भी कई रन।
वरुण सोशल मी़डिया पर एक्टिव रहते हैं और कई तरह की एक्टिविटीज करते नजर आते हैं। कभी वह अपनी आकर्षक तस्वीरें से अपने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं तो कभी अपने मनोंरंजन परक वीडियो के माध्यम से फैंस से जुडे रहते हैं। ये भी पढें- प्रेग्नेंसी के दौरान भी अनुष्का शर्मा ने नहीं छोडा इस योगा आसन को।पति विराट कोहली ने दिया साथ।
विराट कोहली के बारे में
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को नयी दिल्ली में हुआ था। उन्होंने 2017 में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से विवाह किया। उनके एक लडकी है जिसका नाम वामिका कोहली है। विराट एक बहन हैं जिनका नाम भावना कोहली और भाई का नाम विकास कोहली है। उनकी माता का नाम सरोज कोहली और पिता का नाम प्रेम कोहली है। विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। विराट तीनों फोर्मेट के कप्तान रह चुके हैं।
ये भी पढें-Happy Birthday Virat Kohli: इतने पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं कप्तान विराट कोहली। अब तक का सफर।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team