नयी दिल्लीः आज से शीतकालीन सत्र (Winter session of Parliament) शुरु हो रहा है, जिसको देखते हुए देश की जनता और किसान आंदोलन सरकार पर टिकटिकी लगाए हुए है। चुंकि सरकार पूर्व समय में किसान आंदोलन को समाप्त करने का आग्रह कर चुकी है जिसमें सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को शीतकालीन सत्र (Winter session of Parliament) में रिपील (Repeal) करने का वादा किया था, वहीं देश का किसान भी सरकार से ये उम्मीद लगाए बैठा है कि सरकार एमएसपी (MSP) समेत अन्य मांगों को मानेगी और सरकारनकिसान के हक में सकरात्मक फैसला देगी।
शीतकालीन सत्र (Winter session of Parliament) से पहले पीएम मोदी बोले यह संसद का एक महत्वपूर्ण सत्र है। देश के नागरिक एक उत्पादक सत्र चाहते हैं। वे उज्जवल भविष्य के लिए अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। हमारी सरकार संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है. हमें संसद में बहस करनी चाहिए और कार्यवाही की मर्यादा बनाए रखनी चाहिए।
देखें वीडियो
#WATCH This is an important session of the Parliament. The citizens of the country want a productive session….We are ready to discuss all issues & answer all questions during this session, says PM Narendra Modi ahead of winter session pic.twitter.com/bvZ6JM7LXJ
— ANI (@ANI) November 29, 2021
वहीं वह कोरोना के नये वेरियंट पर बोले कोविड-19 (COVID19) के नए संस्करण को देखते हुए हम सभी को सतर्क रहना चाहिए।
We all should stay alert in view of the new variant of #COVID19: PM Modi
— ANI (@ANI) November 29, 2021
(Source: PM Modi's Twitter handle ) pic.twitter.com/WqGOe521Bs
ये भी पढेंः कृषि कानून वापसी की घोषणा पर बोले नरेश टिकैत, किसान बारुद के ढेर पर बैठे हैं। आंदोलन से ही जिंदा रहेंगे।
Author: टीम, भारतीय बुलेटिन
Get all the latest news from the Bhartiya Bulletin Team